दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, दिखाई ताकत

भारत ने बुधवार को अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक (BrahMos supersonic) क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. रक्षा अधिकारी ने कहा कि लंबी दूरी की इस मिसाइल ने सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को पाया है.

DRDO
सफल परीक्षण

By

Published : Mar 23, 2022, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) ने बुधवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल परीक्षण के दौरान एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सहित अन्य रक्षा अधिकारी मौजूद रहे.

रक्षा अधिकारी ने बताया कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीक तरीके से निशाना बनाया है. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी. वह परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अंडमान और निकोबार के द्वीप क्षेत्र में हैं. इससे पहले 8 दिसंबर 2021 वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमके-1 में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर वर्जन का सफल परीक्षण किया गया था.

यह भी पढ़ें- ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, पिनप्वाइंट एक्यूरेसी से सटीक निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details