त्रिनेत्र ने आकाश में बनाया त्रिशूल
30 त्रिनेत्र में तीन Su-30MKI शामिल हैं, जिससे आसमान में यह विमान एक त्रिशूल बनाते हुए नजर आए. इसका नेतृत्व जीपी कैप्टन एके मिश्रा ने किया.
12:32 January 26
30 त्रिनेत्र में तीन Su-30MKI शामिल हैं, जिससे आसमान में यह विमान एक त्रिशूल बनाते हुए नजर आए. इसका नेतृत्व जीपी कैप्टन एके मिश्रा ने किया.
12:30 January 26
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर एकलव्य फॉर्मेशन में राफेल विमान ने उड़ान भरी. इसके साथ ही दो जगुआर और दो मिग-29 विमान भी आसमान में विचरण करते नजर आए.
12:02 January 26
राफेल की दिखी ताकत
राफेल 900 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ान भरते हुए कलाबाजी दिखा रहा है. इस दौरान वर्टिकल चार्ली कारमान भी दिखाया जा रहा है. इसका नेतृत्व 17 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और शौर्य चक्र से सम्मानित जीपी कैप्टन हरकीरत सिंह के साथ स्क्वाड्रन लीडर किसलयकांत कर रहे हैं. इसके अलावा एक राफेल और दो जगुआर डीप पैनिट्रेशन स्ट्राइक एयरक्राफ्ट और 2 मिग -29 एयर सुपीरियरिटी फाइटर्स ने 300 मीटर की ऊंचाई पर 780 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया किया एकलव्य फॉर्मेशन. फॉर्मेशन का नेतृत्व 17 स्क्वाड्रन के फ्लाइट कमांडर जीपी कैप्टन रोहित कटारिया कर रहे हैं.
11:52 January 26
रूद्र फॉरमेशन ने बिखेरा जलवा
मंत्रालयों द्वारा पेश हुई झाकियों के बाद अब बारी फ्लाई पास्ट की है. राजपथ के आसमान पर लड़ाकू विमान राफेल भी अपना जलवा बिखेरेगा.
रूद्र फॉरमेशन का जलवा
फ्लाइ पास्ट की शुरुआत रूद्र फॉरमेशन यानी एक डकोटा वायुयान. दो Mi-17 हेलिकॉप्टरों के साथ विक्रीमे फॉरमेशन में.
11:28 January 26
संस्कृति मंत्रालय द्वारा पेश झांकी
11:22 January 26
इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा पेश झांकी
11:20 January 26
आयुष मंत्रालय द्वारा पेश झांकी
11:12 January 26
उत्तर प्रदेश की झांकी
राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक देखने को मिली. झांकी की थीम अयोध्या-उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत है.
11:08 January 26
पंजाब की झांकी
11:00 January 26
लद्दाख :
राजपथ पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी, केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार राजपथ पर लद्दाख की झांकी दिखाई गई है. झांकी की थीम-भविष्य का विजन है.
10:58 January 26
परेड में इस बार बांग्लादेश की सेना भी शामिल हुई.
10:54 January 26
एनसीसी गर्ल्स कैडेट का मार्च पास्ट
एनसीसी गर्ल्स कैडेट ने मार्च पास्ट किया.
10:54 January 26
बीएसएफ ने ऊंट के दस्ते के साथ निकाली झांकी
राजपथ पर सीमा सुरक्षा बल का ऊंट सवार दस्ता. डिप्टी कमांडेंट घनश्याम सिंह दस्ते का नेतृत्व कर रहे हैं.
10:52 January 26
इंडियन कोस्ट गार्ड और सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली झांकी
10:43 January 26
ब्लैक कैट कमांडोज
राजपथ पर ब्लैक कैट कमांडोज के मार्चिंग दस्ते ने अपना जोश दिखाया. राजपथ पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दस्ता. इन्हें ब्लैक कैट कमांडो भी कहा जाता है, 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना हुई थी.
10:41 January 26
वायुसेना की झांकी
राजपथ पर वायुसेना बैंड का दस्ता. वारंट ऑफिसर अशोक कुमार बैंड दस्ते का नेतृत्व कर रहे हैं.
देश की पहली तीन महिला फाइटर पायलट लेफ्टिनेंट भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा हैं.
10:36 January 26
नौसेना की झांकी
राजपथ पर नौसेना की झांकी. इस झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है.
10:32 January 26
140 एयर डिफेंस रेजिमेंट (सेल्फ प्रोपेल्ड) की कैप्टन प्रीति चौधरी अपग्रेडेड शिल्का वेपन सिस्टम का नेतृत्व कर रही हैं. वह गणतंत्र दिवस परेड 2021 में सेना की एकमात्र महिला contingent कमांडर हैं.
शिल्का वेपन सिस्टम आधुनिक रडार और डिजिटल फायर कंट्रोल कंप्यूटर से लैस है.
10:22 January 26
राजपथ पर वायुसेना का भी जलवा दिखा.
परमवीर चक्र विजेता और अशोक चक्र विजेता राजपथ पर परेड करते हुए.
10:21 January 26
राजपथ पर भीष्म टैंक
लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा गणतंत्र परेड का नेतृत्व परेड कमांडर के रूप में कर रहे हैं.
10:20 January 26
राजपथ पर दिखी ब्रह्मोस मिसाइल की निकली झांकी
10:02 January 26
राजपथ पर 21 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान राष्ट्रपति ने तिरंगा भी फहराया.
09:34 January 26
राजपथ पहुंचे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला राष्ट्रपति भवन से राजपथ पहुंच चुका है. यहां प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. अब सलामी मंच की ओर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बढ़ रहे हैं.
09:25 January 26
नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे हैं. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
09:20 January 26
अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आवास पर तिरंगा फहराया
09:10 January 26
दिल्ली के राजपथ पर दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा गया.
07:58 January 26
दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
07:58 January 26
07:01 January 26
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'जय हिंद.'
06:27 January 26
72वां गणतंत्र दिवस लाइव अपडेट
नई दिल्ली :देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा.
रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों, रक्षा मंत्रालय की छह झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की नौ झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन बान शान नजर आएगी.
राष्ट्रीय समर स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के लिए बलिदान देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत होगी.
मंत्रालय ने कहा, 'स्कूली छात्र लोक नृत्य पेश करेंगे. ओडिशा में कालाहांडी के मनमोहक लोक नृत्य बजासल, फिट इंडिया मूवमेंट और आत्मनिर्भर भारत के अभियान की बानगी भी पेश की जाएगी.'
इस बार 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में -गुजरात, असम, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, केरल, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और लद्दाख की झांकी पेश की जाएगी.