दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर चोरी के मामले में चेट्टीनाड समूह के 60 ठिकानों पर आयकर का छापा

आयकर विभाग ने चेन्नई स्थित चेट्टीनाड समूह के ठिकानों पर छापेमारी कर 23 करोड़ रुपये की अघोषित राशि जब्त की है. बता दें कि इससे पहले 2015 में भी विभाग ने समूह पर छापा मारा था. पढ़ें विस्तार से...

tax evasion chettinad group
आयकर का छापा

By

Published : Dec 15, 2020, 6:46 PM IST

चेन्नई : आयकर विभाग ने कर की चोरी के मामले में चेन्नई स्थित चेट्टीनाड समूह के 60 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मुंबई में कई जगहों पर हुई.

छापेमारी में 23 करोड़ रुपये अघोषित धनराशि बरामद की गई है और 700 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर की चोरी की बात सामने आई है. फिलहाल छापेमारी को रोक दिया गया है, लेकिन जांच जारी है. 2015 में भी आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा चेट्टीनाड समूह पर छापा मारा गया था.

1912 में अन्नामलाई चेट्टियार ने इसे स्थापित किया था. वर्तमान में एमएएमआर मुथैया चेट्टिनाड समूह के प्रबंध निदेशक हैं. 100 वर्षों से पुराने समूह का मुख्यालय चेन्नई में है.

पढ़ें-क्या सख्त कानूनों से सरकार खत्म करेगी कर चोरों के अच्छे दिन

समूह की वेबसाइट के मुताबिक यह स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, सीमेंट, बिजली, कपड़ा और अन्य क्षेत्रों में कार्य करता है और इसका सालाना चार हजार करोड़ रुपये का कारोबार है. समूह एक चिकित्सा विश्वविद्यालय और स्कूल भी चलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details