दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Imran in Burqa : ये है पाकिस्तान की जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था, बुर्के में इमरान खान !

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बुर्के में कोर्ट पहुंचे. यह सुनने में अटपटा जरूर लगता है, लेकिन उनकी पार्टी ने इसे ट्वीट कर सही बताया है. पढ़िए पूरी खबर.

Imran Khan in pakistan
सुरक्षा घेरे में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

By

Published : Apr 4, 2023, 6:29 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इमरान की पार्टी पीटीआई ने ट्वीट किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि इमरान खान को कड़ी सुरक्षा घेरे में कोर्ट ले जाया जा रहा है.

इस तस्वीर में जो सबसे अधिक चौंकाने वाली बात है, वह है इमरान के चेहरे का ढंका होना. आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि इमरान के चेहरे को काले बुर्के से ढंक दिया गया है. उस बुर्के से बाहर देखने के लिए दो छोटे-छोट छिद्र भी बने हुए हैं. दरअसल, बुर्के की शक्ल का बुलेटप्रूफ जैकेट है. इसे इमरान खान ने कंधे तक ओढ़ रखी है. साथ ही उनके चारों ओर बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं. वे बुलेटप्रूफ बैलिस्टिक शील्ड को लेकर चल रहे हैं. इस शील्ड के जरिए उन्होंने इमरान को घेर रखा है. इसका उद्देश्य यह है कि कहीं से भी कोई आक्रमण न कर दे.

अब सोशल मीडिया पर खूब तंज कसे जा रहे हैं. किसी ने कहा कि देखो, पाकिस्तान का जेड प्लस सुरक्षा इंतजाम, तो किसी ने कहा कि इमरान खान को क्या हो गया है. दरअसल, इमरान खान मंगलवार को लाहौर के एंटी टेररिज्म कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने इमरान खान को आदेश दिया था कि वे सुनवाई के दौरान उपस्थित रहें, इसलिए उन्हें कोर्ट लाया गया था. इमरान पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है. उन पर हाथापाई और आगजनी को लेकर भी आरोप लगे हैं. इमरान खान पर तीन नवंबर 2022 को हमला किया गया था. इसमें उन्हें पैर में गोली लगी थी. इस घटना के बाद से इमरान खान और उनके समर्थकों का आरोप है कि उन्हें आसानी से निशाना बनाया जा सकता है, इसलिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है.

ये भी पढ़ें :Pakistan Crisis : करेंसी डीलरों ने पाक को दी 24 अरब डॉलर कर्ज की पेशकश, ये है वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details