श्रीनगर: श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर बुलगाम में एक संदिग्ध वस्तु मिली है. इसमें आईईडी होने की आशंका जतायी गयी. इसके बाद अधिकारियों को इस मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से बंद कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में टाइमपास होटल के पास बुलगाम हयगाम में संदिग्ध बॉक्स देखा गया.
सुरक्षा बलों को आईईडी ले जाने का संदेह था. तुरंत ही पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे. बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता के कार्रवाई करने के दौरान एहतियात के तौर पर पास के इलाके में यातायात को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, 'पांच राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के संग्रामा के बुरखा इलाके में आईईडी बरामद किया. आईईडी को निष्क्रिय करने के प्रयास जारी हैं.'