दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर आईईडी बरामद - बारामूला न्यूज़

सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से शनिवार को जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां एक आईईडी बरामद किया गया. हाईवे के संग्रामा खंड में एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद यातायात को निलंबित कर दिया गया.

श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर आईईडी बरामद , IED found in Baramulla today
श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर आईईडी बरामद , IED found in Baramulla today

By

Published : Jun 11, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:45 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर बुलगाम में एक संदिग्ध वस्तु मिली है. इसमें आईईडी होने की आशंका जतायी गयी. इसके बाद अधिकारियों को इस मार्ग पर यातायात अस्थायी रूप से बंद कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में टाइमपास होटल के पास बुलगाम हयगाम में संदिग्ध बॉक्स देखा गया.

सुरक्षा बलों को आईईडी ले जाने का संदेह था. तुरंत ही पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंचे. बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दस्ता के कार्रवाई करने के दौरान एहतियात के तौर पर पास के इलाके में यातायात को निलंबित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, 'पांच राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले के संग्रामा के बुरखा इलाके में आईईडी बरामद किया. आईईडी को निष्क्रिय करने के प्रयास जारी हैं.'

ये भी पढ़ें- सांप्रदायिक तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में दूसरे दिन कर्फ्यू जारी

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के रामबन, भद्रवाह और किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में गुरुवार शाम कुछ तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details