बेंगलुरु : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के तमाम राज्यों व शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और प्रवासियों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में राज्य सरकारें और अन्य संगठन इन लोगों की मदद को आगे रहे हैं.
इसी क्रम में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने लॉकडाउन के बीच बेंगलुरु के इंदिरा कैंटीन में गरीब, प्रवासियों और मजदूरों को मुफ्त में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू की है.
इंदिरा कैंटीन से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भोजन के पैकेट ले सकता है. नाश्ते, दोपहर और रात के खाने के लिए अधिकतम तीन पैकेट दिए जा रहे हैं.