दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAS VS IPS In Karnataka : बोम्मई सरकार की किरकिरी कराने वाली महिला अफसरों का तबादला

कर्नाटक में महिला आईएएस और आईपीएस की लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद शर्मिंदगी का सामना कर रही कर्नाटक सरकार ने सख्त कदम उठाया है. दोनों महिला अफसरों का तबादला कर दिया गया है. साथ ही अभी उन्हें किसी विभाग में पोस्टिंग नहीं दी गई है. आईपीएस के पति का भी तबादला हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

IAS officer Rohini Sindhuri IPS officer D Roopa Moudgil
आईएएस रोहिणी सिंधुरी और आईपीएस डी रूपा

By

Published : Feb 21, 2023, 4:49 PM IST

बेंगलुरु: सार्वजनिक रूप से विवादों में आने वाली आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी और आईपीएस अधिकारी डी रूपा का सरकार ने तबादला कर दिया है. दोनों को अभी कोई विभाग नहीं दिया गया है. इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों पर व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे की खुलेआम आलोचना कर अनुशासनहीनता के आरोप लग रहे हैं. इस मामले ने सरकार की भी किरकिरी हो रही थी (IAS VS IPS In Karnataka).

कल सरकार ने दोनों महिला अधिकारियों को नोटिस जारी किया था. अब हिंदू धार्मिक धर्मस्व विभाग की आयुक्त रोहिणी सिंधुरी का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर कौशल विकास, उद्योग और आजीविका विभाग के संयुक्त सचिव बासवराजेंद्र को उस पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. इसी तरह से डी रूपा जो कर्नाटक राज्य हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध निदेशक थीं उनका भी तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर डी. भारती को नियुक्त किया गया है.

आईपीएस के पति का भी तबादला :सरकार ने डी. रूपा के पति मुनीश मौदगिल का तबादला कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव के रूप में किया है. वे सर्वे सेटलमेंट एंड लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे. इस पद पर सीएन श्रीधर को नियुक्त किया गया है. कई मंत्रियों ने उनके आचरण के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

आईपीएस रूपा ने रोहिणी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थीं, जिसके बाद रूपा और रोहिणी सिंधुरी के बीच का झगड़ा सोमवार को मुख्य सचिव वंदिता शर्मा के कार्यालय तक पहुंचा था. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपना पक्ष रखा था. इस पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार रात कहा था, 'मुख्य सचिव ने अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमों का पालन करने के लिए दोनों अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से निर्देश दिया है, और वे इसके लिए सहमत हो गई हैं.'

पढ़ें- IAS VS IPS In Karnataka : आईएएस रोहिणी वर्सेस आईपीएस रूपा के बीच विवादों की पुरानी है कहानी

पढ़ें-IAS vs IPS in Karnataka: एक महिला अधिकारी ने दूसरी महिला अधिकारी की प्राइवेट तस्वीरें कर दी वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details