बेंगलुरु: सार्वजनिक रूप से विवादों में आने वाली आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी और आईपीएस अधिकारी डी रूपा का सरकार ने तबादला कर दिया है. दोनों को अभी कोई विभाग नहीं दिया गया है. इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों पर व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे की खुलेआम आलोचना कर अनुशासनहीनता के आरोप लग रहे हैं. इस मामले ने सरकार की भी किरकिरी हो रही थी (IAS VS IPS In Karnataka).
कल सरकार ने दोनों महिला अधिकारियों को नोटिस जारी किया था. अब हिंदू धार्मिक धर्मस्व विभाग की आयुक्त रोहिणी सिंधुरी का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर कौशल विकास, उद्योग और आजीविका विभाग के संयुक्त सचिव बासवराजेंद्र को उस पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. इसी तरह से डी रूपा जो कर्नाटक राज्य हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध निदेशक थीं उनका भी तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह पर डी. भारती को नियुक्त किया गया है.
आईपीएस के पति का भी तबादला :सरकार ने डी. रूपा के पति मुनीश मौदगिल का तबादला कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव के रूप में किया है. वे सर्वे सेटलमेंट एंड लैंड रिकॉर्ड कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे. इस पद पर सीएन श्रीधर को नियुक्त किया गया है. कई मंत्रियों ने उनके आचरण के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी थी.