देहरादून:आईएएस अफसरों की शानो शौकत के तो देश में कई किस्से मिल जाएंगे, लेकिन आपको सुनने में शायद अजीब लगे कि उत्तराखंड का एक आईएएस अफसर लग्जरी गाड़ी नहीं बल्कि साइकिल से दफ्तर जाना पसंद करता है. जी हां, अपनी सरलता और ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम इन दिनों अपनी इसी बात के लिए सचिवालय में चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं. यह कहा जा सकता है कि पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर विश्व साइकिलिंग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का असल अनुसरण राज्य में बीवीआरसी पुरुषोत्तम ही कर रहे हैं. देखिये रिपोर्ट..
उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने प्रदेशवासियों को अपनी दिनचर्या के जरिए कुछ ऐसा संदेश दिया है जो न केवल पर्यावरण के लिहाज से बेहद अहम हैं बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है. जी हां, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइकिलिंग के जिस फायदे को बता रहे हैं. IAS अफसर बीवीआरसी पुरुषोत्तम उसे अपने जीवन मे उतार चुके हैं.
पढ़ें-कॉर्बेट अतिक्रमण केस: 3 IFS अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच पूरी, FIR का इंतजार, लपेटे में आ सकते हैं हरक
यूं तो वो अपनी सरलता और ईमानदारी को लेकर सचिवालय में जाने जाते हैं लेकिन आजकल चर्चा उनके उस रूप की हो रही है जो हेलमेट के साथ साइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहा है. हैरानी की बात यह है कि बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने केवल साइकिल में अपने निश्चित समय पर सचिवालय पहुंचते हैं बल्कि यहां से अपने बाकी विभागों के कार्यालयों में भी बैठकों के लिए निकल जाते हैं.
कैसे जागा साइकिल प्रेम:हालांकि, बीवीआरसी पुरुषोत्तम अपनी जीवन शैली को सार्वजनिक करने से बचते रहे हैं लेकिन जब यह बात उनके स्टाफ के मार्फत सामने आई तो हर कोई उनका कायल दिखाई दिया. बीवीआरसी पुरुषोत्तम बताते हैं कि वैसे तो फिटनेस को लेकर वो पिछले कई सालों से लगातार साइकिलिंग कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण और फिटनेस को लेकर शुरू किए गए अभियान और दिए गये संदेश के बाद उन्होंने दफ्तर में भी साइकिल से पहुंचना शुरू किया. सबसे पहले उन्होंने भारत सरकार में काम करने के दौरान इसे प्रयोग के तौर पर किया. शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालने के दौरान भी वो दिल्ली में साइकिल से ही अपने कार्यालय पहुंचते थे. फिर धीरे-धीरे ये उनके रूटीन का हिस्सा बन गया है.
पढ़ें- हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली जिला योजना की बैठक, 51.51 करोड़ का बजट आवंटित