दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAF में हनी ट्रैप, जासूसी के आरोप में हवलदार डीएन शर्मा गिरफ्तार व बर्खास्त - खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में वायु सेना का हवलदार गिरफ्तार

भारतीय वायुसेना के एक हवलदार को पाकिस्तान संवेदनशील जानकारी कथित रूप से लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही उसे सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है. गुरुवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी हवलदार हनी ट्रैप का शिकार हुआ है.

भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना

By

Published : May 12, 2022, 12:37 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय वायुसेना के एक हवलदार को पाकिस्तान को रक्षा प्रतिष्ठानों और कर्मियों के बारे में गोपनीय और संवेदनशील जानकारी कथित रूप से लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि वह "हनी ट्रैप" था. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान 32 वर्षीय देवेंद्र नारायण शर्मा के रूप में हुई है, जो दिल्ली स्थित सुब्रतो पार्क में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के रिकॉर्ड कार्यालय में प्रशासनिक सहायक (जीडी) के पद पर कार्यरत था.

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान, यह पता चला कि शर्मा को पाकिस्तान की एक महिला ने कथित तौर पर "हनी ट्रैप" किया था. जिसके साथ उस (हवलदार) ने राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज साझा किए थे. दिल्ली पुलिस के अनुसार 6 मई को क्राइम ब्रांच ने हवलदार को कथित तौर पर "प्रतिकूल देश के एजेंट" को व्हाट्सएप के माध्यम से संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

पुलिस के अनुसार शर्मा को एजेंट को जानकारी लीक करने के एवज में पैसे भी मिले थे. भारतीय वायुसेना की शिकायत पर सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज किया गया और सार्जेंट को छह मई को गिरफ्तार कर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज जैसे आपत्तिजनक सबूत उसके पास से जब्त किए गए. फिलहाल दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की इंक्वायरी जारी है.

बता दें कि जुलाई 2021 में, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को कथित रूप से वर्गीकृत दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत सेना के एक जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पोखरण सेना के आधार शिविर में 34 वर्षीय सब्जी सप्लाई करने वाला कथित तौर पर पैसे के लिए सेना के एक व्यक्ति से संवेदनशील दस्तावेज लेने और उन्हें आईएसआई को देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें-Honey Trap : पाकिस्तानी महिला को सेना का जवान दे रहा था खुफिया जानकारी, Bihar ATS ने किया गिरफ्तार

पीटीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details