दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आखिरी सांस तक राजनीति में रहूंगा, MNM का सफर जारी रहेगा' - मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक

मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने कहा, वह जब तक जिंदा रहेंगे तब तक राजनीति में रहेंगे और जब तक समाज में राजनीति है तब तक एमएनएम का अस्तित्व रहेगा.

कमल हासन
कमल हासन

By

Published : May 25, 2021, 1:41 PM IST

चेन्नई :मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने सोमवार को कहा, वह जब तक जिंदा रहेंगे तब तक राजनीति में रहेंगे और जब तक समाज में राजनीति है तब तक एमएनएम का अस्तित्व रहेगा. बता दें कि एमएनएम हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में एक भी सीट जीतने में विफल रही और उसे 2.5 फीसदी वोट मिले. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को 3.7 फीसदी वोट मिले थे.

कमल हासन ने कहा कि जिन लोगों ने एक नई राजनीतिक संस्कृति बनाने के लिए उनके साथ यात्रा करने का फैसला किया है, उन्हें दूसरों की चिंता नहीं करनी चाहिए.

पढ़ें-कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को मिलेगी 60 साल तक सैलरी और बच्चों को शिक्षा : टाटा

हासन ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, जब तक हम ईमानदारी से बदलाव की तलाश नहीं करते, हमारा झंडा ऊंचा रहेगा. कमल हासन ने कहा, कुछ लोगों को उनकी क्षमता के आधार पर पार्टी में बड़ा स्थान दिया गया, भले ही वे नए थे. उस समय, निर्णय बहुत लोकतांत्रिक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details