हैदराबाद :अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक मॉल में हुई फायरिंग की घटना में जाने गंवाने वालों में हैदराबाद की महिला भी शामिल है. टेक्सास के डलास से 25 किलोमीटर उत्तर में एलन प्रीमियर शॉपिंग मॉल में शनिवार दोपहर हुई इस घटना में हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय तेलुगु महिला ऐश्वर्या टाटिकोंडा (Aishwarya Thatikonda) की भी मौत हो गई. हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी. ऐश्वर्या अमेरिका में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं.
ऐश्वर्या तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के जज तातीकोंडा नरसी रेड्डी की बेटी हैं. ऐश्ववर्या के निधन की सूचना मिलते ही हैदराबाद के कोट्टापेट स्थित उनके आवास पर कोहराम मच गया. वहीं बेटी की मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता और परिवार के लोग सदमे में डूब गए. परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐश्वर्या का गृहनगर नलगोंडा जिले के हुजूर नगर निर्वाचन क्षेत्र में नेरेदुचरला में है. ऐश्वर्या के निधन से सभी वकील भी बेहद दुखी हैं.