समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में पति की बेरहमी देखने को मिली. वो अपनी पत्नी को इसलिए पीटता था क्योंकि उसकी बीवी मोटी थी. पति इस बात से भी खफा था कि उसने दोबारा बेटी को जन्म दिया. इसलिए पति और महिला के ससुराल वाले उसे ताना देकर आए दिन पीटते थे. एक दिन तो हद हो गई. आरोप है कि महिला के पति ने उसे इतना पीटा की उसकी हालत गंभीर हो गई. पति ने उसका गला दबाकर उसे मारने की कोशिश (strangulation attempt in Samastipur) भी की. मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के बसई भिंडी गांव का है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मोबाइल पर महाभारत, शौहर से ज्यादा इंस्टा और फेसबुक से प्यार, पति ने यूज करने से टोका तो..
'लगातार दो बेटियां हुईं तो पति ने खोया आपा': महिला के मायके वालों ने बताया कि पातेपुर वैशाली की रहने वाली सुशील देवी की शादी ताजपुर थाना क्षेत्र में भिंडी गांव के रहने वाले गोविंद साहनी से हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक था. लेकिन जब से लगातार दो बेटियां हुईं गोविंद में सुशीला के अंदर खामिया दिखने लगी. कभी मोटी कहकर ताने देता तो कभी उसे बदसूरत कहकर मारपीट करता. ससुराल वाले भी सुशीला पर भड़ास निकलाने लगे. ससुर भी सुशीला को ताने देता था.