दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी का रौद्र रूप देखकर पति ने की आत्महत्या, सालभर पहले ही हुई थी शादी - जैदपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ईंट लेकर पति को मारने दौड़ पड़ी. इस बात से दुखी पति ने घर में आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 9:35 PM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद में पत्नी ईंट लेकर पति पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ी. हमले से पति ने तो खुद को बचा लिया लेकिन, इस घटना से वह काफी आहत हो गया. पत्नी के गुस्से से नाराज पति ने घर में आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कोठी थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे इब्राहिमाबाद निवासी दुखीराम ने बताया कि उसके भतीजे रविशंकर (25) की शादी एक साल पहले 11 मई 2022 को जैदपुर थाना क्षेत्र के वैसपुर निवासी मनीषा के साथ हुई थी. रविशंकर मजदूरी कर घर का भरण पोषण करता था. लेकिन, पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. सोमवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके साथ ही मंगलवार की दोपहर भी दोनों के बीच विवाद हो गया.

विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ईंट लेकर पति पर हमला करने दौड़ पड़ी. पत्नी का गुस्सा देखकर पति वहां से भागकर खुद को घर में कैद कर लिया. काफी समय बाद जब वह घर से बाहर नहीं निकला तो दुखीराम को शक हुआ. दुखीराम ने घर की खिड़की से देखा तो युवक कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने नोच डाला बुजुर्ग का शव, पुलिस के सामने बड़ा सवाल, हत्या हुई या कुत्तों ने मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details