दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को तत्काल रिहा किया जाए : हुर्रियत - मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से कश्मीर के नागरिकों पर दमन की अपनी नीति को रोकने और खुर्रम परवेज को तुरंत रिहा करने की मांग की है.

मानवाधिकार कार्यकर्ता
मानवाधिकार कार्यकर्ता

By

Published : Nov 24, 2021, 10:50 AM IST

श्रीनगर :ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने एनआईए द्वारा श्रीनगर से मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को गिरफ्तार किए जाने पर गहरा दुख जताया है. हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि कश्मीर के जाने-माने और सम्मानित मानवाधिकार कार्यकर्ता परवेज की गिरफ्तारी से लोग काफी चिंतित हैं.

एक बयान में कहा गया है कि वैश्विक मानवाधिकार संगठनों ने भी खुर्रम परवेज की गिरफ्तारी पर हैरानी जताई है और उनकी रिहाई की मांग की है.

ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से कश्मीर के नागरिकों पर दमन की नीति को रोकने और खुर्रम परवेज को तुरंत रिहा करने की मांग की है.

बता दें, 44 वर्षीय मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को एनआईए ने बीते सोमवार को गिरफ्तार किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर में उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की थी.

एजेंसी ने पिछले साल घाटी में कई जगहों पर छापेमारी की थी और जांच के लिए खुर्रम के बैंक विवरण और अन्य दस्तावेज जब्त किए थे. जिसमें दावा किया गया है कि घाटी में कई संगठनों और व्यक्तियों को अज्ञात स्रोतों से चंदा मिल रहा था जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.

खुर्रम जम्मू-कश्मीर सिविल सोसाइटी गठबंधन (Jammu Kashmir Coalition of Civil Society) के समन्वयक हैं. उन्हें 2017 में राफ्टो फाउंडेशन पुरस्कार (Rafto Foundation Award) मिला था. साथ ही एशियाई संघ के बोर्ड (AFAD) अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें-विभिन्न संगठनों ने की मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज की रिहाई की मांग

इससे पहले, ह्यूमन राइट्स वॉच की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा था कि ऐसे समय में जब कश्मीरी गलत तरीके से हत्याओं और अन्य दुर्व्यवहारों का विरोध कर रहे हैं, भारतीय अधिकारियों को मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बजाय उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details