दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुक्खू होंगे हिमाचल के नए सीएम, मुकेश अग्निहोत्री डिप्टी, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला - हिमाचल में मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस संबंध में मुहर लगा दी गई है. रविवार को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

who is CM in Himachal Pradesh
कांग्रेस विधायक दल की बैठक.

By

Published : Dec 10, 2022, 3:03 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 8:00 PM IST

वीडियो.

शिमला:हिमाचल प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस संबंध में मुहर लगा दी गई है. रविवार को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता शाम 7 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम 5 बजे से हिमाचल विधानसभा में हो रही थी. बैठक में हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, ऑब्जर्वर भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और पार्टी के सभी 40 विधायक इस बैठक में मौजूद थे.(HP Election result 2022) (who is CM in Himachal Pradesh).

कल की बैठक में क्या हुआ था- इससे पहले शुक्रवार को भी शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी. जिसमें सभी विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और पर्यवेक्षक मौजूद थे. लेकिन इस बैठक में किसी भी नाम पर चर्चा नहीं हुई. बैठक के बाद प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार आलाकमान को दे दिया है.

सीएम की रेस में कौन-कौन था- बता दें कि कांग्रेस में सीएम की रेस में प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत मुकेश अग्निहोत्री का नाम चल रहा है. शुक्रवार शाम भी शिमला में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें एक नाम पर सहमति नहीं बनने के चलते सभी विधायकों ने गेंद हाईकमान के पाले में डाल दी. बैठक में फैसला लिया गया कि हाईकमान जो भी फैसला लेगा, उसी पर अमल किया जाएगा. (Congress CM face in HP)(HP congress meeting).

कांग्रेस पेश कर चुकी है सरकार बनाने का दावा-इससे पहले शुक्रवार को ही कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था. शुक्रवार दोपहर को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल से मुलाकात करके विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.

कांग्रेस ने जीती 40 सीटें- हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. 68 विधानसभा वाले हिमाचल में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. वहीं 3 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई है. 1985 के बाद से हिमाचल में कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर पाई है, हर चुनाव के बाद हिमाचल में सत्ता कांग्रेस और बीजेपी के पास आती जाती रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने दावा किया था कि वो इस रिवाज़ को तोड़ेगी लेकिन कांग्रेस ने जीत हासिल कर इस रिवाज को बरकरार रखा है.(Himachal Pradesh Congress leaders meet Governor)(Rajeev Shukla meet Himachal Governor)

ये भी पढ़ें:'मैं CM की रेस में नहीं', हिमाचल में जारी हंगामा के बीच बोले सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Dec 10, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details