दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में हिमाचल के 60 लोगों के फंसे होने की जानकारी, CM जयराम ने लिखा विदेश मंत्री को पत्र

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं. हिमाचल के लोग भी यूक्रेन में फंसे हैं (PEOPLE STUCK IN UKRAINE) . विधानसभा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विषय बहुत गंभीर है. हम सब लोग चिंतित हैं, पिछले 2 दिनों से यूक्रेन में जो हालात बने हैं और जो तस्वीरें मीडिया के माध्यम से पहुंच रही है, उससे चिंता बढ़ रही है. सीएम ने कहा कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए.

Chief Minister Jai Ram Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 25, 2022, 3:28 PM IST

शिमला :यूक्रेन में फंसे लोगों (PEOPLE STUCK IN UKRAINE) पर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कियह बहुत गंभीर और चिंता का विषय है. हिमाचल से भी बच्चे पढ़ाई और काम काज के लिए यूक्रेन गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में हिमाचल सहित देश के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं. पूरे देश भर से 20,000 से अधिक लोग वहां पढ़ाई कर रहे हैं.

ऐसा बताया जा रहा है वहां उनको भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीरवार शाम से अभी तक मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं.

सुनिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्या कहा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा (CM Jairam on Ukraine situation) कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए. इसके अलावा वहां की यूनिवर्सिटी भी छात्रों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री को भी पत्र लिखा है कि हिमाचल के बच्चों के लिए दूतावास की ओर से व्यवस्था की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में है और कोशिश की जा रही है कि पोलैंड के रास्ते भी बच्चों को वापस लाने की योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जितने भी हिमाचल के बच्चे वहां फंसे हुए हैं, उनकी सुरक्षित वापसी हो सके. जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी, वह हिमाचल प्रदेश सरकार करने को तैयार है.

इससे पहले वीरवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल सरकार विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क बनाए हुए और कोशिश की जा रही है कि जल्द यूक्रेन में फंसे हिमाचलियों को वापस लाया जाए. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने भारत की चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रदेश के गृह विभाग द्वारा यूक्रेन में फंसे हुए लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है.

पढ़ें- Ukraine-Russia War पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, ऐसे कर सकते हैं लोगों की मदद

यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर

यूक्रेन-रूस के बीच फंसी उत्तराखंड की योगिता, मोहम्मद अहमद ने भी लगाई मदद की गुहार

पढ़ें-Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, हमले जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details