शिमला :यूक्रेन में फंसे लोगों (PEOPLE STUCK IN UKRAINE) पर विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कियह बहुत गंभीर और चिंता का विषय है. हिमाचल से भी बच्चे पढ़ाई और काम काज के लिए यूक्रेन गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अलग-अलग यूनिवर्सिटी में हिमाचल सहित देश के कई राज्यों के छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं. पूरे देश भर से 20,000 से अधिक लोग वहां पढ़ाई कर रहे हैं.
ऐसा बताया जा रहा है वहां उनको भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अभी तक 60 बच्चों की लोकेशन का पता चल पाया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर वीरवार शाम से अभी तक मिल पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा (CM Jairam on Ukraine situation) कि दूतावास की तरफ से कोशिश की जा रही है कि बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए. इसके अलावा वहां की यूनिवर्सिटी भी छात्रों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री को भी पत्र लिखा है कि हिमाचल के बच्चों के लिए दूतावास की ओर से व्यवस्था की जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार वहां की सरकार के संपर्क में है और कोशिश की जा रही है कि पोलैंड के रास्ते भी बच्चों को वापस लाने की योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जितने भी हिमाचल के बच्चे वहां फंसे हुए हैं, उनकी सुरक्षित वापसी हो सके. जो भी मदद की जरूरत पड़ेगी, वह हिमाचल प्रदेश सरकार करने को तैयार है.