दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक का होसाकुली गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित

कर्नाटक के उत्तरी कन्नड जिले के होन्नावर तालुका के होसाकुली गांव के लोग आज बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के लोगों को बरसात के दिनों में बाहर जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

By

Published : Nov 20, 2021, 5:43 PM IST

village
village

उत्तर कन्नड़/कर्नाटक :कर्नाटक के उत्तरी कन्नड जिले के होन्नावर तालुका के होसाकुली गाँव के लोग आज बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. इस गांव में करीब 60 परिवार रहते हैं. जिन्हें आज भी मुश्किलों के बीच अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है.

गांव में सड़क और पुल नहीं होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. गांव की महिलाओं, विद्यार्थियों, मरीजों और अन्य लोगों को गांव से बाहर अन्य जगहों पर जाने के लिए नाला को पार करना पड़ता है.

होन्नावर शहर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होसाकुली गांव के लोगों को बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि बारिश के दिनों में नाला में अत्यधिक मा6ा में पानी का बहाव होता है. इसके कारण गर्भवती महिलाओं और छात्रों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है.

ये पढ़ें: पिता का कर्ज चुकाने के लिए बैंक ने नाबालिग को भेजा नोटिस, जांच के आदेश

छाटे बच्चों और स्कूली छात्रों को स्कूल जाने के लिए उनके माता पिता नाला को पार कराते हैं. इसी कारण बच्चें अक्सर स्कूलों के लिए लेट हो जाते हैं. गर्भवती महिलओं को नाला पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

गांव के स्थानीय लोग नाले पर पुल निर्माण और गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से कई वर्षों से मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके मांग को स्थानीय प्रशासन ने पूरा नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details