बालोद: जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमर्ग क्रमांक 30 पर हुए हादसे में दो लोगों के मौत हो गई हैं. जिसमे एक 3 साल की बच्ची और एक 32 साल की महिला शामिल है. घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है.
Road Accident In Balod: खड़ी ट्रक में घुसी कार, 3 साल की बच्ची समेत 2 की मौत
बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र में एक कार खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस भीषण हादसे में 3 साल की मासूम बच्ची और एक महिला की मौत हो गई है. 4 की हालत गंभीर है. Balod Car rams into parked truck
खड़ी ट्रक में जा घुसी कार: रायपुर के मोवा में रहने वाले पंजाबी परिवार रायपुर से गोविंदपुर गए हुए थे. जहां वापस लौटने के दौरान गुरुर के पास यह हादसा हो गया. पुरूर चौकी के उप निरीक्षक रूपेश भगत ने बताया कि "सुबह 8 बजे गोविंदपुर से एक पंजाबी परिवार रायपुर लौट रहा था. इसी दौरान ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला के बीच डीजल खत्म होने के बाद एक ट्रक रोड में साइड पर खड़ा था. तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के बाद घायलों को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया. जहां 2 लोगों की मौत हो गई.
इलाज के दौरान दो की मौत:हादसे के दौरान कार में कुल 6 लोग सवार थे. सभी घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. इस बीच 3 वर्षीय बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मम्मी 32 वर्षीय कुलदीप कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में घायल गुरुमुख सिंह, महिंदर पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है.