दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Independence Day Rashifal : स्वतंत्रता दिवस पर जानें आपके राशिफल में है क्या खास, किनके हिस्से में हैं खुशियां अपार - Indian Independence 2023

Today Horoscope In Hindi : आज के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. राशिफल के हिसाब से जानें आपके कारोबार और नौकरी पर इसका क्या असर पड़ेगा. पढ़े पूरी खबर..

15 August Rashifal
15 अगस्त का राशिफल

By

Published : Aug 15, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि (ARIES) :15 अगस्त 2023 मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. विद्यार्थियों के लिए समय मध्यम कहा जा सकता है. आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. ऑफिस या व्यवसाय में विरोधियों से सावधान रहें.

वृषभ राशि (TAURUS)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. व्यापार में वृद्धि होगी. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे. आपको सभी कामों में सफलता मिलेगी. समाज में आपको सम्मान मिलेगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आपकी आर्थिक योजनाओं में थोड़े विघ्न आएंगे लेकिन बाद में सारे काम आसानी से बन जाएंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा.

कर्क राशि (CANCER)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आज किसी से उपहार की प्राप्ति होगी. आनंददायक प्रवास होगा. धन लाभ होगा. आज कोई नया कारोबार शुरू कर सकते हैं. आज बाहर घूमने जाने में ज्यादा धन खर्च हो सकता है.

सिंह राशि (LEO)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी रखें. आय की अपेक्षा धन खर्च अधिक होगा. आज कार्यस्थल पर आपके काम में विलंब हो सकता है.

कन्या राशि (VIRGO)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज लाभ का दिन है. व्यापार में विकास के साथ- साथ आय भी बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को लाभ का अवसर मिलेगा. मित्र विशेष लाभकारी साबित होंगे.

तुला राशि (LIBRA)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. नौकरी और व्यवसाय में आय वृद्धि के योग बन रहे हैं. मां से आर्थिक लाभ होगा. गृह सजावट का काम हाथ में लेंगे. ऑफिस में उच्च पदाधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. नौकरी और व्यवसाय में विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे. उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. विदेश जाने के इच्छुक लोग आज से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. धन खर्च में बढ़ेगा. नियम विरोधी काम तथा अनैतिक काम से आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, इसका ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए समय कम लाभ का है.

मकर राशि (CAPRICORN)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. व्यवसाय में वृद्धि होगी. दलाली, ब्याज और कमिशन से आपकी आय में वृद्धि होगी. भागीदारी में लाभ होगा. सार्वजनिक जीवन में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा की संभावना है.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. आज व्यापारी भी नए ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. व्यापार बढ़ाने की किसी नई योजना पर कार्य कर सकेंगे. नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा. जरूरी काम में धन खर्च होगा.

मीन राशि (PISCES)
मंगलवार के दिन चंद्रमा कर्क राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आज कुछ नया करने के बार में विचार कर सकते हैं. आज आपकी कल्पनाशक्ति में बहुत निखार आएगा. आप साहित्यसृजन कर सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details