दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

12 August Rashifal : जानें आज किन राशियों को कानूनी मामलों में रहना चाहिए सावधान, किन्हें कारोबार में होगा फायदा - horoscope in hindi

12 August Rashifal : वृषभ राशि वालों को आज समस्त दुविधाओं को किनारे रखकर मन को एकाग्र और प्रसन्न रखना चाहिए. मिथुन राशि को आज आर्थिक लाभ हो सकता है. मित्रों तथा सगे-संबंधियों से भेंट- उपहार मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..

12 August Rashifal
आज का राशिफल

By

Published : Aug 12, 2023, 12:03 AM IST

मेष राशि (ARIES) : 12 अगस्त, 2023 शनिवार के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. आपके विचार स्थिर नहीं होने से आप उलझन में रह सकते हैं. बिजनेस या नौकरी में प्रतियोगिता का माहौल रहेगा. आप सफलतापूर्वक उससे बाहर आ सकेंगे. नए काम शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी.

वृषभ राशि (TAURUS)
शनिवार के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज आपको समस्त दुविधाओं को किनारे रखकर मन को एकाग्र और प्रसन्न रखने की आवश्यकता है, क्योंकि मन की अस्थिरता के कारण आप हाथ में आए हुए सुनहरे अवसर को खो देंगे.

मिथुन राशि (GEMINI)
शनिवार के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज का दिन आर्थिक लाभ का दिन है. मित्रों तथा सगे-संबंधियों से भेंट- उपहार मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा.

कर्क राशि (CANCER)
शनिवार के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में है. अनावश्यक धन खर्च तथा स्वाभिमान को चोट पहुंचने की संभावना रहेगी. आज बातचीत में ध्यान रखें, अन्यथा किसी के साथ विवाद होने की आशंका रहेगी.

सिंह राशि (LEO)
शनिवार के दिन मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में है. आपको व्यापार में लाभ होगा और आय बढ़ेगी. अच्छा भोजन मिलेगा और मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने की संभावना बनेगी. सकारात्मक विचार रहने से कार्य में भी मन लगेगा.

कन्या राशि (VIRGO)
शनिवार के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा. बिजनेस के काम से किसी छोटी यात्रा होने की संभावना है. अधिकारी आप पर कृपा दृष्टि बनाए रखेंगे. उच्च पद मिलने की संभावना है.

तुला राशि (LIBRA)आज के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. अचानक खर्च होने की भी संभावना रहेगी. नौकरी करने वालों को उनके उच्च अधिकारियों का सहयोग नहीं प्राप्त होगा. आज कारोबार में लाभ होगा.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शनिवार के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. गुस्से पर आपको नियंत्रण रखना पड़ेगा. कार्यस्थल या सरकार के कड़े नियम आपको कठिनाई में डाल देंगे. खर्च बढ़ सकता है. आज समय पर आपके काम पूरा होने में विलंब हो सकता है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)शनिवार के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. सार्वजनिक जीवन में आप प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों को कोई नया रुचिकर काम मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है.

मकर राशि (CAPRICORN)
आज के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. व्यापार में वृद्धि होगी. आर्थिक दृष्टि से आपका दिन लाभदायक होगा. आर्थिक कामकाज अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे. आप कानूनी मामलों में थोड़ा सावधान रहें.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
शनिवार के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. किसी भी काम की नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा नहीं है. कार्यस्थल पर आपका मन काम में नहीं लगेगा. काम आज आपको बोझ लगेगा और आप ज्यादातर समय आराम करना पसंद करेंगे.

मीन राशि (PISCES)
शनिवार के दिन आज मिथुन राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. किसी काम के पूरा ना होने से आपका उत्साह ठंडा पड़ जाएगा. मकान, वाहन या अन्य संपत्ति से सम्बंधित मामलों में चिंता बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details