नई दिल्ली: अभिनेता से नेता बने वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और निशिकांत ठाकुर को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मिथुन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता मिथुन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) Y+ सुरक्षा देगी. बता दें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बिसात बिछ चुकी है. बताया जा रहा है कि हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले तमाम नेताओं पर हमले के मद्देनजर बीजेपी नेताओं को सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है.
बीते दिनों पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में हुई रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं, इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात भी की थी.
मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही बयान दिया था कि मैं हमेशा से वंचितों के लिए काम करना चाहता था और भाजपा ने उन्हें अपनी आकांक्षा पूरी करने के लिए एक मंच दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बंगाली होने पर गर्व है.
उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है. मैं समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी.
पढ़ें:कोलकाता में प्रधानमंत्री की रैली से पहले भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
इस पर समर्थकों ने खुशी जताई. चक्रवर्ती ने इस मौके पर अपनी एक फिल्म का एक संवाद भी बोला और कहा, 'अमी जोल्धोराओ नोई, बीले बोराओ नोई ... अमि इक्ता कोबरा, ईक चोबोल-ई छोबी (मुझे एक हानिरहित सांप समझने की गलती न करें, मैं एक नंबर का कोबरा हूं, लोगों को एक बार में डंसकर मार भी सकता हूं).'