नई दिल्ली:महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सुप्रिया सुले के नेतृत्व में शुक्रवार को संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के जो बयान आ रहे हैं उसको लेकर हमने गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे. हमें पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र के हितों की रक्षा होगी.
इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अमोल कोल्हे ने यहां महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शाह से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से कहा कि गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 14 दिसंबर को मुलाकात करेंगे.