बेंगलुरु :कर्नाटक के बागलकोट और बेलगावी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. तीन कृषि कानून किसानों की आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेंगे. अब किसान देश और दुनिया में कहीं भी कृषि उत्पाद बेच सकते हैं.
शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए बजट और विभिन्न फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया था. किसानों की आय को दोगुना करना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और तीन केंद्रीय कृषि कानून उनकी आय में कई गुना वृद्धि सुनिश्चित करेंगे.
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं उन कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं जो किसानों के पक्ष में बात कर रहे हैं, आपने किसानों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष क्यों नहीं दिए या जब आप सत्ता में थे तब प्रधानमंत्री आवास बीमा योजना या संशोधित इथेनॉल नीति क्यों नहीं बनाई? क्योंकि आपका इरादा सही नहीं था.
कर्नाटक के मंत्री मुरुगेश आर निरानी की अध्यक्षता वाले समूह एमआरएन की किसान-हितैषी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद शाह ने कहा कि मोदीजी को जबसे आपने देश का प्रधानमंत्री चुना है, उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है.
उन्होंने किसानों से कहा कि हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के आयात पर विदेशी मुद्रा का बहुत बड़ा भंडार खर्च होता है. उसका विकल्प इथेनॉल है, जो गन्ने से बनता है. आप जो पसीना बहाते हो वो इथेनॉल बनकर देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करता है.
इथेनॉल और उसके उपयोग को बढ़ाने का काम नरेंद्र मोदीजी ने किया है. ये बहुआयामी प्रोजेक्ट है. एक ओर तो इथेनॉल बनाने से किसानों की आय बढ़ती है, दूसरा गन्ना मिलों को फायदा होता है और तीसरा पेट्रोल का विकल्प होने के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी बचता है.