दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आठ अक्टूबर : उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि

आठ अक्टूबर 1936 को मुंशी प्रेमचंद का निधन हुआ था. पढ़ें देश-दुनिया के इतिहास में आठ अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा...

history
history

By

Published : Oct 8, 2021, 5:01 AM IST

नई दिल्ली : आठ अक्टूबर की तारीख इतिहास में धनपत राय श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के तौर पर दर्ज है. लोगों को यह नाम कुछ अनजाना सा लग सकता है, लेकिन अगर कहें कि आठ अक्टूबर 1936 को मुंशी प्रेमचंद का निधन हुआ तो कलम के जादूगर को हर कोई पल में पहचान जाएगा.

हिन्दी और उर्दू के महानतम लेखकों में शुमार मुंशी प्रेमचंद को शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया था. प्रेमचंद ने हिन्दी कहानी और उपन्यास की एक ऐसी परंपरा का विकास किया जिसने पूरी सदी के साहित्य का मार्गदर्शन किया. साहित्य की यथार्थवादी परंपरा की नींव रखने वाले प्रेमचंद का लेखन हिन्दी साहित्य की एक ऐसी विरासत है, जो हिन्दी के विकास की यात्रा को संपूर्णता प्रदान करती है.

देश-दुनिया के इतिहास में आठ अक्टूबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1919 : मोहनदास करम चंद गांधी जी की यंग इंडिया पत्रिका की शुरुआत.

1932 : रॉयल इंडियन एयर फोर्स अस्तित्व में आई.

1936 : हिंदी तथा उर्दू साहित्य को अपने उपन्यासों और लघु कथाओं से समृद्ध करने वाले मुंशी प्रेमचंद का निधन.

1952: हैरो में तीन रेलगाड़ियां टकराने से कम से कम 85 लोगों की मौत. इसे ब्रिटेन में शांतिकाल की भीषणतम रेल दुर्घटना माना जाता है.

1957 : उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड में विंडस्केल परमाणु संस्थान में भीषण आग लगने से 16 घंटे में 10 टन रेडियोधर्मी ईंधन पिघल गया.

1979 : देश में कांग्रेस और विशेष रूप से इंदिरा गांधी के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंकने वाले जयप्रकाश नारायण का निधन.

2001 : इटली में तीस वर्ष के सबसे दर्दनाक असैनिक हादसे में मिलान के लिनाते हवाई अड्डे पर एक वाहन उड़ान भरने को तैयार विमान से टकराया, जिससे विमान में विस्फोट हो गया और 118 लोगों की मौत हो गई.

2005 : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत और कश्मीर में आए भीषण भूकंप में 74,000 से अधिक लोगों की मौत.

2020: भारत के प्रमुख दलित नेताओं में से एक एवं लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक रामविलास पासवान का निधन.

पढ़ें :-Birth Anniversary : जामिया कुलपति के आग्रह पर मुंशी प्रेमचंद ने की 'कफन' की रचना, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

पढ़ें :-वाराणसी के लमही गांव में आज भी ताजा हैं मुंशी प्रेमचंद की यादें

पढ़ें :-जयंती विशेष : जानिए, मुंशी प्रेमचंद के बारे में अनसुनी बातें

पढ़ें :-प्रेमचंद जयंती: पहचान को आज भी मोहताज है लमही, अंधेरे में है मुंशी जी का घर

पढ़ें :-जयंती विशेषः सामंतवाद का मुखर विरोध करने वाले इस 'कलम के सिपाही' को भूल गई सरकार !

ABOUT THE AUTHOR

...view details