दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामपुर में अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद की ऐतिहासिक जीत, कहा- जनता ने दिया पूरा सहयोग - स्वार सीट से शफीक अहमद अंसारी जीते

रामपुर में स्वार विधानसभी सीट पर हुए उपचुनाव में अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने सपा प्रत्याशी को 9734 वोटों से हरा दिया.

रामपुर में अपना दल एस के प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.
रामपुर में अपना दल एस के प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.

By

Published : May 13, 2023, 2:02 PM IST

Updated : May 13, 2023, 3:05 PM IST

रामपुर में अपना दल एस के प्रत्याशी ने दर्ज की जीत.

रामपुर :रामपुर 34 स्वार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए गठबंधन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी विजेता घोषित किए गए. शफीक अहमद ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 9734 वोटों के अंतर से पराजित कर यह जीत दर्ज की. अपना दल एस प्रत्याशी शफीक अहमद को 67434 मत मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 57710 वोट मिले.

जीत के बाद शफीक अहमद अंसारी ने स्वार की जनता का धन्यवाद किया. कहा कि यह जीत मेरी नही है, ये जीत स्वार की जनता की जीत है, जनता में मुझ पर पूरा भरोसा जताया, इसके लिए वह उनके आभारी हैं. शहर का विकास प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा. वहीं शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर की जनता समय-समय पर इतिहास बदलने का काम करती रही है, इस बार भी जनता ने ऐसा ही किया. जनता पहले ही अपना मन बना चुकी थी. जनता ने छलने वालों को सबक सिखाया.

बता दें कि स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल के अहमद अंसारी की जीत के साथ ही रामपुर में आजम खां का पारिवारिक दबदबा खत्म हो गया. आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने वर्ष 2017 और 2022 में यहां से जीत हासिल की थी. हालांकि इससे पहले स्वार विधानसभा सीट बीजेपी का किला था. यहां से भाजपा के शिवबहादुर सक्सेना इस सीट से चार बार विधायक रहे. रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना वरिष्ठ नेता शिवबहादुर सक्सेना के बेटे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने स्वार विधानसभा सीटअपनी गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) के लिए छोड़ दी. 2022 में इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम चुनाव जीते. मगर कोर्ट से सजा होने के बाद अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद हो गई. इस कारण स्वार में उपचुनाव हुआ.

यह भी पढ़ें :आजम खान की टिप्पणी पर शफीक अहमद का पलटवार, कहा- पागल हो गए हैं सपा नेता, उनको इलाज की जरूरत

Last Updated : May 13, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details