दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बापू की पुण्यतिथि पर गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी हिंदू महासभा - Hindu Mahasabha to celebrate Godse-Apte Memorial Day

ग्वालियर में हिंदू महासभा लगातार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रमोट करने में लगी रहती है. इसी कड़ी में आज (30 जनवरी) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) पर सुर्खियां बटरोने के लिए हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी. साथ ही उनके नाम से लोगों को सम्मानित (Godse-apte ratna in gwalior) भी कर रही है.

बापू की पुण्यतिथि
बापू की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 30, 2022, 7:32 AM IST

ग्वालियर :मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेंअखिल भारत हिंदू महासभा (gwalior hindu mahasabha) आज (30 जनवरी) नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी. इस स्मृति दिवस पर हिंदू महासभा संत कालीचरण, किशोर माहौर, पवन, आनंद माहौर, नरेश बाथम को गोडसे-आप्टे रत्न (Godse-apte ratna in gwalior) से हिन्दू महासभा ग्वालियर द्वारा सम्मानित किया जाएगा. साथ ही भारत और पाकिस्तान को एक कर अखंड भारत का संकल्प दिलाया जाएगा.

दरअसल, ग्वालियर में हिंदू महासभा लगातार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रमोट करने में लगी रहती है. इसी कड़ी में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) पर सुर्खियां बटरोने के लिए हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी. साथ ही उनके नाम से लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान हिंदू महासभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

क्या बोले अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष

पढ़ें :Mann Ki Baat के प्रसारण में आज होगी आधे घंटे की देरी, जाने वजह

इससे पहले भी हिंदू महासभा लगातार हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर पूरे देश भर में चर्चित रहती है. इसके साथ ही कार्यालय में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की पूजा की जाती है. अभी हाल में ही बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू महासभा ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अभी हाल में ही हिंदू महासभा के एक कार्यक्रम में संत कालीचरण को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. हालांकि, उस समय जमानत न मिलने के कारण संत कालीचरण उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details