ग्वालियर :मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेंअखिल भारत हिंदू महासभा (gwalior hindu mahasabha) आज (30 जनवरी) नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी. इस स्मृति दिवस पर हिंदू महासभा संत कालीचरण, किशोर माहौर, पवन, आनंद माहौर, नरेश बाथम को गोडसे-आप्टे रत्न (Godse-apte ratna in gwalior) से हिन्दू महासभा ग्वालियर द्वारा सम्मानित किया जाएगा. साथ ही भारत और पाकिस्तान को एक कर अखंड भारत का संकल्प दिलाया जाएगा.
दरअसल, ग्वालियर में हिंदू महासभा लगातार महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रमोट करने में लगी रहती है. इसी कड़ी में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi death anniversary) पर सुर्खियां बटरोने के लिए हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाएगी. साथ ही उनके नाम से लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान हिंदू महासभा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.