शिमला/पणजी:हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पिछले 3 दिन से दिल्ली दौरे पर थे. मंगलवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि उन्होंने हिमाचल से जुड़े मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत की है, लेकिन इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि गोवा में चल रही सियासी हलचल में भी उनका नाम आ रहा है.
गोवा की सत्ता का रास्ता शिमला से- 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने गोवा की जंग भी जीती है. जहां पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी विधायक दो फाड़ नजर आ रहे हैं ऐसे में बीजेपी आलाकमान बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है. माना जा रहा है कि गोवा की सत्ता का रास्ता शिमला से होकर गुजर सकता है क्योंकि मुख्यमंत्री की रेस में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का नाम भी आ गया है.
गोवा के मुख्यमंत्री की रेस में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर- दरअसल, गोवा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. 40 सीटों वाली विधानसभा में 20 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. इसके अलावा एमजीपी यानी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. ऐसे में बीजेपी 25 विधायकों के साथ मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक गोवा के मौजूदा समीकरण के कारण मुख्यमंत्री की दौड़ में आर्लेकर का भी नाम शामिल हो गया है.
जीत के बावजूद बीजेपी की राह आसान नहीं- गोवा में बीजेपी की सरकार बनना तो तय है लेकिन जीत के बाद बीजेपी में दो गुट उभरकर सामने आ गए हैं जिसने पार्टी आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रेमोद सांवत के अलावा विधायकों का एक गुट विश्वजीत राणे के समर्थन में है. जो गोवा के राज्यपाल से भी मुलाकत कर चुके हैं. राणे पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के दिग्गज नेता प्रताप सिंह राणे के बेटे हैं जो 32 साल से पोरियाम सीट से चुनाव लड़ रहे थे.
राज्यपाल से मुलाकात पर राणे ने साधी चुप्पी-राज्यपाल पिल्लई से मुलाकात के बाद विश्वजीत राणे ने कहा था कि 'यह निजी यात्रा थी मैं उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा करना चाहता था. मैंने उनका आशीर्वाद लिया.' इस बैठक को लेकर विश्वजीत राणे ने पूरी तरह चुप्पी साध ली है. साथ ही इस बैठक पर बीजेपी की ओर से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस बैठक के बाद अटकलें लगने लगीं कि विश्वजीत राणे मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं. इसके लिए उन्हें एमजीपी और कुछ भाजपा नेताओं का समर्थन प्राप्त है. पता चला कि भाजपा का यह गुट सत्ता स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.