दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Result 2022 Live: जिन सीटों पर हुई मोदी और योगी की रैली... वहां रुझानों में ये है बीजेपी का हाल

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि देवभूमि पर जीत का पताका फहराने के लिए बीजेपी के दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल में ताबड़तोड़ प्रचार किए. वहीं जेपी नड्डा ने भी अपने गृह जिले को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. ऐसे में जानिए इन दिग्गजों की रैलियों का कितना असर हुआ है. (Himachal Pradesh elections result 2022)

Status of seats whare Modi and Yogi did rally
जिन सीटों पर हुई मोदी और योगी की रैली

By

Published : Dec 8, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 12:17 PM IST

शिमला: हिमाचल में आज नई सरकार की इबारत लिखी जा रही है.रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. विस्तार से जानिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों का सीटों पर कितना जादू चला है. (Himachal assembly election result 2022 ) (election result 2022)

पीएम मोदी की 4 रैलियां:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 4 बड़ी रैलियां हिमाचल में की. इनमें दो रैलियां 1 दिन में सोलन और सुंदरनगर में की गई. मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों की 15 सीटों के प्रत्याशी, मौजूदा विधायक और अन्य पदाधिकारी समर्थक इस दौरान मोदी के साथ सुंदरनगर पहुंचे थे. वहीं, 9 नवंबर को शाहपुर और सुजानपुर में 2 रैलियां प्रधानमंत्री ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं, उनके लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का बन गया है(PM Modi four rallies in Himachal)

पीएम ने जिन क्षेत्रों में किया प्रचार वहां कांग्रेस दमदार:सोलन की पांच सीटों में से चार पर फिलहाल कांग्रेस आगे चल रही है. सोलन सीट से कांग्रेस के धनीराम शांडिल्य आगे हैं. अर्की और दून में भी कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. वहीं कसौली सीट से भी कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. वहीं सुंदरनगर से बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. कुल्लू में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिल रहा है. वहीं लाहौल स्पीति की एक सीट पर बीजेपी रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. शाहपुर सीट से कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. केवल सिंह पठानिया आगे चल रहे हैं. सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी 16 रैलियां: सीएम योगी ने हिमाचल में कुल 16 जनसभाएं कीं. योगी आदित्यनाथ ने दो नवंबर को पहली तीन सभाएं की थीं. उसके बाद चार नवंबर, सात नवंबर, आठ नवंबर को भी तीन-तीन जनसभाएं की और दस नवंबर को चार सभाओं को संबोधित किया. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले दो नवंबर को बड़सर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माया शर्मा, सरकाघाट से प्रत्याशी दलीप सिंह ठाकुर व कसौली के जयराम सरकार में मंत्री राजीव सैजल के पक्ष में जनसभा की. उसके बाद चार नवंबर को प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की जवाली सीट पर संजय गुलेरिया, घुमारवीं से प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के समर्थन में सभा को संबोधित किया. इसके बाद वे सात नवंबर को ऊना आए और हरोली में पार्टी प्रत्याशी रामकुमार के लिए वोट अपील की. फिर मंडी की द्रंग सीट पर पूर्ण चंद ठाकुर के पक्ष में वोट मांगा और अंत में सोलन जिला के दून में पार्टी प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के लिए जनसभा की. आठ नवंबर को उन्होंने पालमपुर से त्रिलोक कपूर, आनी से लोकेंद्र कुमार और ठियोग से अजय श्याम के पक्ष में जनसभाएं कीं. इसी तरह आखिर में 10 नवंबर को बंजार, बल्ह, नाचन व गगरेट में जनसभाएं की.

कौन आगे कौन पीछे?: बड़सर में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. पार्टी प्रत्याशी माया शर्मा पीछे चल रही हैं. सरकाघाट से कांग्रेस पवन कुमार आगे हैं. कसौली से राजीव सैजल बीजेपी से आगे हैं. ज्लाली से बीजेपी के संजय गुलेरिया आगे चल रहे हैं. द्रंग सीट से पूर्ण चंद ठाकुर आगे चल रहे हैं.दून से बीजेपी प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी पीछे हैं. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार फिलहाल आगे चल रहे हैं. बंजार से निर्दलीय प्रत्याशी हितेश्वर सिंह आगे हैं. बल्ह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी आगे चल रहे हैं. गगरेट से कांग्रेस प्रत्याशी चैतन्य शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. नाचन से बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार आगे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह की 11 रैलियां: 15 अक्टूबर को अमित शाह ने सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित किया था. 6 नवंबर को अमित शाह ने तीन रैलियां की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह 6 नवंबर को सुबह नगरोटा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने ठारू ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार के पक्ष में चुनावी सभा की. दोपहर बाद जसवां परागपुर के नकीखड्ड में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के पक्ष में रैली की . इसके बाद वह ऊना में मैहतपुर टैक्सी स्टैंड में पार्टी प्रत्याशी सतपाल सिंह सत्ती के पक्ष में जनता से वोट मांगते दिखे. (Amit Shah rally in Nagrota)

जेपी नड्डा की 20 सभाएं: चंबा के डलहौजी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी डीएस ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. 3 नवंबर को सलूणी के ऐतिहासिक चौगान और ऊना के कुटलैहड़ में रैली की. 4 नवंबर को मंडी जिले के धर्मपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी रजत ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया. 5 नवंबर को नड्डा ने त्रिलोक जम्वाल के पक्ष में बिलासपुर के बैहना जट्टां में रैली की. वहीं 6 नवंबर को सोलन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश कश्यप के लिए लोगों से जन समर्थन मांगा. 7 नवंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला के रामपुर में भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी के पक्ष में प्रचार किया. 10 नवंबर को नड्डा ने कांगड़ा के फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी राकेश पठानिया के पक्ष में चुनावी सभा की.

सीएम जयराम की 34 जनसभा: वहीं, हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने पूरे प्रचार के दौरान 34 जनसभाओं को संबोधित किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नादौन और बड़सर में 2 जनसभाएं की. नादौन में विजय अग्निहोत्री के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और बड़सर में पार्टी प्रत्याशी माया शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं सभी रैलियों की बात की जाए तो 249 जनसभाएं और रैलियां विभिन्न नेताओं द्वारा हिमाचल में की गई. (34 public meeting of CM Jairam) (249 public meetings of BJP in Himachal)

पढ़ें- Shahpur Assembly Seat Result: पहले राउंड शाहपुर में सरवीण चौधरी पिछड़ीं, कांग्रेस के केवल सिंह पठानिया आगे

Last Updated : Dec 8, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details