बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में जन्मदिन के एक समारोह के दौरान हीलियम गैस के गुब्बारे में आग लगने से चार बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. यह घटना शनिवार को बेंगलुरु के कडुगोडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बेलाथुर में हुई. यह हादसा शनिवार शाम को जन्मदिन समारोह के दौरान हुआ. हादसे में झुलसे लोगों की पहचान विजय कुमार (44), ध्यान (7), संजय (8), सोहिला (03) और एक अन्य बच्चे के तौर पर हुई है.
सभी घायलों को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बेलातुर के एक घर में जन्मदिन मनाने के लिए हीलियम से भरे गैस के गुब्बारे लाए गए थे. बच्चे गुब्बारे लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंच गए. इसी दौरान गुब्बारा घर की दूसरी मंजिल के सामने से गुजरे बिजली के तार से छू गया. नतीजा ये हुआ कि तुरंत आग भड़क उठी और आग की लपटें भीड़ में फैल गईं.