नई दिल्ली: सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई. तीन अक्टूबर को वाई के सिन्हा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से पारदर्शिता पैनल का शीर्ष पद खाली पड़ा था. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सामरिया को पद की शपथ दिलाई.
सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद, आठ सूचना आयुक्तों के लिए पद रिक्ति हैं. वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं. आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं. यह नियुक्ति तब हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को केंद्र और राज्य सरकारों से पद भरने के लिए कदम उठाने को कहा था, अन्यथा सूचना के अधिकार पर 2005 का कानून निष्प्रभावी’ हो जाएगा.