नई दिल्ली : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित (Depression intensified into a deep depression) होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया, जिसके बाद राज्य में भारी बारिश हुई.
IMD ने बताया कि इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को और मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
विभाग ने बताया कि उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है.