किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन (Kinnaur Landslide) में नौ पर्यटकों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. इसके साथ प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन (Himachal Pradesh Kinnaur Landslide) पर कहा कि हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा, 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को हुए किन्नौर भूस्खलन (Kinnaur Landslide) पर कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
पर्यटक सांगला से चितकुल जा रहे थे, जो राज्य की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जब पत्थर उनके वाहन पर गिर गए. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचा है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन (Himachal Kinnaur Landslide) से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया
इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें.
उन्होंनेे लिखा कि मैंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए. प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है. घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं. ॐ शांति!
मृतकों की सूची
राजस्थान-
1-अनुराग
2-माया देवी
3-ऋचा बियानी
4- दीपा शर्मा (जयपुर)
छतीसगढ़