नई दिल्ली :देश में मंगलवार दोपहर एक बजे तक कोविड-19 टीके के 1,17,54,788 डोज लगाए गए, इनमें से 1,04,93,205 लोगों को पहला डोज और 12,61,583 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. इस बात की जानकारी स्वास्थय मंत्रालय द्वारा दी गई है.
सरकार के मुताबिक कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब सहित 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों ने 60 प्रतिशत से कम स्वास्थ्यकर्मियों को टीके का पहला डोज लगाया है.
पढ़ें - महाराष्ट्र : हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राएं और पांच कर्मी कोरोना संक्रमित
वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 75 प्रतिशत से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीके का पहला डोज लगाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी तक छह लोगों में सार्स-सीओवी-2 के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन (स्वरूप) का पता चला है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में से 75 प्रतिशत दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल में सार्स-सीओवी-2 के एन440के, ई484के स्वरूप मिले हैं, लेकिन संक्रमण में वृद्धि के लिए ये जिम्मेदार हैं, इस तथ्य पर भरोसे की कोई वजह नहीं है.