दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त पर हमला

ठाणे नगर निगम का एक सहायक नगर आयुक्त के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक सब्जी विक्रेता द्वारा नगर आयुक्त पर हमला करने का मामला सामने आया है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

By

Published : Aug 31, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:27 PM IST

ठाणे :ठाणे नगर निगम की एक सहायक नगर आयुक्त (assistant municipal commissioner) पर 30 अगस्त को अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान एक सब्जी विक्रेता (vegetable vendor) द्वारा हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि सहायक नगर आयुक्त कल्पिता पिंपल (Kalpita Pimple) पर चाकू से हमला किया गया जिससे उनकी दो उंगलियों में गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस ने कहा कि हमले में पिंपल के बॉडीगार्ड को भी चोटें आई है. घटना के साक्ष्य के अनुसार अमर यादव के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने बाद में आत्महत्या करने की धमकी दी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अस्पताल में सहायक नगर आयुक्त का हाल जानने पहुंचे लाेग

एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हाेंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगी और काम पर लौट आएंगी.

ठाणे नगर निगम की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल ने कहा ने ठीक होने के बाद मैं अपना काम जारी रखूंगी. हम इस तरह के हमलों से डरते नहीं हैं और यह कार्रवाई उसी तरह जारी रहेगी. उन्होंने ठीक होने और ड्यूटी पर लौटने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें :बीसीसीएल अधिकारी पर जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

ठाणे नगर निगम की सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल की इस प्रतिक्रिया ने दिखाया कि एक महिला का दृढ़ संकल्प कितना मजबूत है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details