खाते में 200 करोड़ आने के मामले में यूपी पुलिस पर मजदूर ने लगाया धमकाने का आरोप चरखी दादरी:हरियाणा के जिला चरखी-दादरी में 8वीं पास एक मजदूर के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये आने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में श्रमिक के परिजन मौजिज लोगों के साथ बाढड़ा पुलिस थाने पहुंचे, जहां परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. दादरी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में शातिर साइबर गिरोह के 2 ठग गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद, सैकड़ों करोड़ के फ्रॉड का अंदेशा
दादरी पुलिस करेगी मामले की जांच: पुलिस ने श्रमिक विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपये की बजाए 60 हजार रुपये की हेराफेरी की बात मानी है. साथ ही बताया है कि पूरे मामले की जांच यूपी पुलिस द्वारा की जा रही है. 200 करोड़ रुपये का मामला है तो पुलिस टीम शुक्रवार को बैंक पहुंचकर खाते की जांच करेगी. जांच के आधार पर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी.
थाने पहुंचा श्रमिक विक्रम: इस मामले में दो दिन पहले यूपी पुलिस ने उसके घर पर दबिश देते हुए जांच की बात कही थी. विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ आने के बाद से जहां पीएम, सीएम व पुलिस के आला-अधिकारियों को शिकायत भेजकर फ्रॉड होने का अंदेशा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में विक्रम अपने परिजनों व गांव के मौजिज लोगों के साथ बाढड़ा पुलिस थाना पहुंचा.
विक्रम ने की जांच की मांग: जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आने से पूरा परिवार भय के साये में है. इस मामले में जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि शिकायत में कहीं भी 200 करोड़ रुपये खाते में डालने का जिक्र नहीं किया है. वहीं, उसके चचेरे भाई विक्रम के दस्तावेज प्रयोग कर दिल्ली स्थित यस बैंक की ब्रांच से खाता खुलवाने वाले का पता लगाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:Cyber Fraud in Rohtak: एप के जरिए लोन के चक्कर में युवती हुई साइबर ठगी का शिकार, जानें पूरा मामला
विक्रम के परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप: SHO का कहना है कि इस संबंध में पहले ही उत्तर-प्रदेश में केस दर्ज है और कोंच थाना पुलिस ही इस मामले की जांच कर रही है. ऐसे में वो जल्द ही इन तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पोर्टल के जरिये आई शिकायत का जवाब दे देंगे. वहीं, विक्रम, डिंपल, संतोष आदि ने पुलिस पर जांच की बजाए धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से विक्रम के खाते में करोड़ों रुपए आने की जानकारी मिली है, पूरा परिवार भय के साये में है. मामले की जांच को लेकर कई बार पुलिस के पास गए तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कार्रवाई व सुरक्षा की बजाए परिवार को धमकाया जा रहा है.
बैंक पहुंचकर जांच करेगी दादरी पुलिस: बाढड़ा पुलिस थाना के जांच अधिकारी एएसआई विशाल कुमार ने बताया कि परिजनों ने मामले की जांच के लिए मुलाकात की है. विक्रम के खाते में 60 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन मामले में यूपी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए मामले की शुक्रवार को बैंक पहुंचकर जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, दंपति से ठग लिए 23 लाख 60 हजार
विक्रम ने की सुरक्षा की मांग: मजदूर विक्रम ने कहा है कि उन्हें और उनके परिजनों को जान का खतरा है. पहले यूपी पुलस आई, कहीं फोन आ रहे हैं. विक्रम ने कहा कि उन्हें डर है कि 200 करोड़ रुपये हड़पने के लिए कोई उनका नुकसान कर सकता है. पुलिस इस मामले में जल्दी कोई एक्शन लें और इस मामले का निपटारा करें ताकि वह अपने परिजनों के साथ सुरक्षित हो पाएं. फिलहाल राजस्थान पुलिस ने बैंक खाते को फ्रीज कर लिया है.