दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में हाजी जहीर की मीट फैक्ट्री पर हरियाणा आयकर विभाग का छापा, आवास पर भी पहुंची टीम - हाजी जहीर की मीट फैक्ट्री पर छापा

अलीगढ़ में हरियाणा की आयकर विभाग की टीम ने हाजी जहीर की मीट फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान फैक्ट्री में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई. इस छापेमारी की क्षेत्र की पुलिस तक को भनक नहीं लग सकी.

हरियाणा आयकर विभाग
हरियाणा आयकर विभाग

By

Published : Mar 21, 2023, 12:46 PM IST

अलीगढ़: जिले के थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर में एक मीट फैक्ट्री पर हरियाणा के आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. मंगलवार को आयकर विभाग की गाड़ियां सुबह 8 बजे मीट फैक्ट्री पहुंच गई. इसके बाद फैक्ट्री में हलचल मच गई. यह मीट फैक्ट्री एमके और अल हम्द के नाम से जानी जाती हैं. इनके मालिक हाजी जहीर हैं. इनकी कई अन्य मीट की फैक्ट्रियां हैं.

विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए करीब 3 लोगों को हिरासत में लिया है. छापेमारी में कंपनी का दुबई कनेक्शन सामने आया है. अवैध तरीके से मनी लॉन्ड्रिग कर दुबई में प्रापर्टी खरीदने की भी बात भी कही जा रही है. आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री से जुड़े अहम दस्तावेजों की जांच कर रही है. इसके साथ ही टीम ने फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर के घर पर धावा बोला है.

बता दें कि कुछ महीने पहले हाजी जहीर की मीट फैक्ट्री में ही अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. इस दौरान 100 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए थे. इसमें नाबालिग लड़कियां भी काम कर रही थीं. आयकर विभाग हाजी जहीर की मीट फैक्ट्रियों के सभी ठिकानों पर छापामारी कर रही है. वहीं, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फैक्ट्री के बाहर सीआरपीएफ के जवान मौजूद रहे. मीट फैक्ट्री में सभी जिम्मेदारों और मजदूरों को अंदर बंद कर रखा गया है. फैक्ट्री के अंदर आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ेंःयाकूब कुरैशी की 31 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ऑडी कार से लेकर ये लग्जरी चीजे हैं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details