नई दिल्ली :हरियाणा के भिवानी निवासी एक युवक प्रदीप कालीरामणा ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की मांग करने के लिए एक अनूठा तरीका निकाला. इस युवक ने अपनी शादी के कार्ड पर स्लोगन लिखकर एमएसपी गारंटी की मांग कर डाली. उसने दो सप्ताह पहले शादी के निमंत्रण वाले 1500 कार्ड छपवाए और परिचितों में बांटा. हर शादी के कार्ड पर वैवाहिक कार्यक्रम के अलावा उसने नारा लिखवाया, ' जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है'. इस स्लोगन के अलावा कार्ड पर टैक्टर का फोटो पर लगाया, जिसके साथ लिखा है नो फार्मर्स, नो फूड.
प्रदीप वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को सात फेरे लेंगे, मगर उनका निमंत्रण कार्ड इलाके में चर्चा का विषय बना है. प्रदीप कालीरामणा के अनुसार, वह अपनी शादी के कार्ड के जरिए यह संदेश देना चाहता हैं कि किसानों के विरोध की जीत अभी पूरी नहीं हुई है. किसानों की जीत तभी घोषित होगी, जब केंद्र सरकार किसानों एमएसपी एक्ट के तहत कानून बनाने की गारंटी लिखित में देगी. एमएसपी पर कानून के बिना किसानों के पास कुछ नहीं है. उनका कहना है कि किसानों की शहादत और उनकी कुर्बानी भी तभी पूरी होगी जब एमएसपी पर कानूनी गारंटी होगी. यही कारण है कि उन्होंने एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग करते हुए 1500 शादी के कार्ड छपवाए.