अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह धामी को लगातार तीसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) का अध्यक्ष चुना गया. शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल के वफादार धामी ने असंतुष्ट पूर्व शिअद विधायक बलबीर सिंह घुनस को हराया.
बता दें कि घुनस को जिन्हें शिअद (संयुक्त) अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींढसा और एसजीपीसी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने मैदान में उतारा था. धामी को 118 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 17 वोट मिले. दो मत अवैध घोषित किए गए. स्वर्ण मंदिर परिसर में तेजा सिंह समुंद्री हॉल में शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के शीर्ष पद के लिए 151 सदस्यों में से 139 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हरभजन सिंह मसाना को निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि गुरबख्श सिंह खालसा और राजिंदर सिंह मेहता को क्रमशः कनिष्ठ उपाध्यक्ष और महासचिव चुना गया.