दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर हुआ मंथन - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव

दिल्ली में हुई उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में राज्य की सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि अगली बैठक चार जनवरी को होने की उम्मीद है. बता दें, उत्तराखंड में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

Harish Rawat
हरीश रावत

By

Published : Dec 30, 2021, 1:28 AM IST

Updated : Dec 30, 2021, 6:59 AM IST

नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Uttarakhand Screening Committee meeting) की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की यह पहली बैठक थी. हमने सभी 70 सीटों और उम्मीदवारों के मेरिट पर विस्तार से चर्चा की है. अगली बैठक संभावत: चार जनवरी को होगी, जिसमें हम लिस्ट को अंतिम स्वरूप देंगे.

बता दें, उत्तराखंड में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी की अनुषांगिक शाखाओं से उनके उम्मीदवारों की सूची मांगी थी. पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल और अन्य जैसे फ्रंटल संगठनों से भी सहयोग लेने की रणनीति बनाई है.

पार्टी नेताओं की मानें तो चुनावी राज्यों में कांग्रेस को फ्रंटल संगठनों के के बीच समन्वय को मजबूत करने की आवश्यकता है. मंगलवार को इसी संबंध में उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन संगठनों को प्रमुख को बुलाकर उनसे चर्चा की गई.

हालांकि इस संबंध में उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि मंगलवार सभी फ्रंटल संगठनों से चर्चा की गई. उनसे पूछा गया कि उनकी ओर से विधानसभा चुनाव में किसी उम्मीदवार उतारा जा सकता है जो पार्टी के लिए एक बेहतर उम्मीदवार साबित हो, उन्होंने कहा कि बुधवार को उत्तराखंड चुनाव को लेकर पूरी कोर कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.

पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बार कांग्रेस पार्टी के लिए केवल जिताऊ उम्मीदवार ढूंढना ही चुनौती नहीं है, उम्मीदवार की विश्वसनीयता को भी परखा जा रहा है. कई मौकों पर कांग्रेस पार्टी के जीते हुए उम्मीदवार अन्य दलों में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में पार्टी इससे बचने के लिए इस तरीके की रणनीति पर काम कर रही है.

हालांकि उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के अनुसार, पार्टी दिसंबर उत्तराखंड के उम्मीदवारों का एलान करने की तैयारी कर रही है. देवेंद्र यादव ने कहा, उत्तराखंड में इसलिए उम्मीदवार चुनने में हम ज्यादा समय नहीं लगाएंगे, क्योंकि इसकी तैयारी लंबे समय से की जा रही है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीएम फेस को लेकर सस्पेंस

Last Updated : Dec 30, 2021, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details