नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी (Uttarakhand Screening Committee meeting) की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया. बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की यह पहली बैठक थी. हमने सभी 70 सीटों और उम्मीदवारों के मेरिट पर विस्तार से चर्चा की है. अगली बैठक संभावत: चार जनवरी को होगी, जिसमें हम लिस्ट को अंतिम स्वरूप देंगे.
बता दें, उत्तराखंड में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनावी तैयारी में जुटी कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी की अनुषांगिक शाखाओं से उनके उम्मीदवारों की सूची मांगी थी. पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल और अन्य जैसे फ्रंटल संगठनों से भी सहयोग लेने की रणनीति बनाई है.
पार्टी नेताओं की मानें तो चुनावी राज्यों में कांग्रेस को फ्रंटल संगठनों के के बीच समन्वय को मजबूत करने की आवश्यकता है. मंगलवार को इसी संबंध में उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन संगठनों को प्रमुख को बुलाकर उनसे चर्चा की गई.