प्रयागराज: संगमनगरी में छात्रों पर हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल प्रयागराज पहुंचे. वह छात्रों के साथ संवाद करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने से पहले ही उन्हें रोककर वापस कर दिया. पुलिस ने कहा कि इजाजत के बिना कार्यक्रम आयोजित (No Permission for Program) किया गया था, इस वजह से कार्यक्रम नहीं करने दिया गया. जबकि हार्दिक पटेल का आरोप है कि पहले उनके कार्यक्रम की इजाजत मिली थी, अचानक से उसे कैंसल कर दिया गया. जिससे कि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर वह उनसे बातचीत न कर सकें.
कार्यक्रम के लिए नहीं मिली थी इजाजत
प्रयागराज में पिछले दिनों छात्रों पर लाठीचार्ज (Lathi Charge On Students ) के मामले को भुनाने के लिए गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हार्दिक पटेल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां पर शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सरदार पटेल संस्थान में भर्ती विधान के तहत छात्रों के साथ संवाद करना था. छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर युवाओं के साथ हार्दिक पटेल बातचीत करने वाले थे, लेकिन शुक्रवार को ही दारागंज थाने से हार्दिक पटेल के इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गयी. जिसके बाद भी कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर कार्यक्रम करने की घोषण की थी.
कार्यक्रम स्थल बन गया था पुलिस छावनी