देहरादून: बीते दिन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्रीपद से मौखिक इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सूबे की सियासत गर्मा गई थी. वहीं अब हरक सिंह को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि हरक सिंह आज सीएम धामी से मुलाकात कर सकते हैं.
रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की और देर रात अपने घर पहुंचे. विधायक उमेश काऊ ने कहा कि हरक सिंह ने तात्कालिक नाराजगी जताई और इस संदर्भ में सीएम से बात हुई है. सीएम धामी ने मेडिकल कॉलेज के मामले में जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया.
गौर हो कि बीते दिन उत्तराखंड की सियासत में उठापटक चलती रही. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्रीपद से मौखिक इस्तीफे ने सूबे की राजनीति को गर्मा दिया. वहींईटीवी भारत से बातचीत में हरक सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक ने बताया कि मुझे हरक सिंह रावत के इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है. वह कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के मामले को लेकर नाराज चल रहे थे. मैं अभी गोपेश्वर में हूं सुबह सब काम छोड़कर देहरादून पहुंच रहा हूं. यह सब पार्टी के लिए ठीक नहीं है.
ईटीवी भारत पर अपने इस्तीफे की बात स्वीकार करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य खराब है और क्षेत्र के हित के लिए मेरे लिए यह मंत्रीपद छोटा है. लिहाजा, मैंने यह मंत्रीपद छोड़ दिया है. पिछले 5 साल से मैं लगातार मांग कर रहा हूं लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही सरकार की तरफ से नहीं की गई. ऐसे में मैंने इस्तीफा देना उचित समझा.