दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौखिक इस्तीफे के बाद हरक सिंह को मनाने की कोशिश, आज सीएम से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं. वहीं, कैबिनेट बैठक से मंत्री नाराज होकर बाहर निकल गए हैं और उन्होंने मंत्रीपद से मौखिक रूप से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उन्हें मनाने की कोशिश तेज हो गई है.

Etv bharat harak singh rawat
हरक सिंह रावत, उत्तराखंड

By

Published : Dec 24, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 8:50 AM IST

देहरादून: बीते दिन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्रीपद से मौखिक इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद सूबे की सियासत गर्मा गई थी. वहीं अब हरक सिंह को मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि हरक सिंह आज सीएम धामी से मुलाकात कर सकते हैं.

रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की और देर रात अपने घर पहुंचे. विधायक उमेश काऊ ने कहा कि हरक सिंह ने तात्कालिक नाराजगी जताई और इस संदर्भ में सीएम से बात हुई है. सीएम धामी ने मेडिकल कॉलेज के मामले में जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. उन्होंने हरक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने का खंडन किया.

विशन सिंह चुफाल ने इस्तीफे से किया इनकार.

गौर हो कि बीते दिन उत्तराखंड की सियासत में उठापटक चलती रही. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने मंत्रीपद से मौखिक इस्तीफे ने सूबे की राजनीति को गर्मा दिया. वहींईटीवी भारत से बातचीत में हरक सिंह रावत ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक ने बताया कि मुझे हरक सिंह रावत के इस्तीफे की कोई जानकारी नहीं है. वह कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के मामले को लेकर नाराज चल रहे थे. मैं अभी गोपेश्वर में हूं सुबह सब काम छोड़कर देहरादून पहुंच रहा हूं. यह सब पार्टी के लिए ठीक नहीं है.

ईटीवी भारत पर अपने इस्तीफे की बात स्वीकार करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य खराब है और क्षेत्र के हित के लिए मेरे लिए यह मंत्रीपद छोटा है. लिहाजा, मैंने यह मंत्रीपद छोड़ दिया है. पिछले 5 साल से मैं लगातार मांग कर रहा हूं लेकिन उस पर कोई भी कार्यवाही सरकार की तरफ से नहीं की गई. ऐसे में मैंने इस्तीफा देना उचित समझा.

पढ़ें-हरिद्वार धर्म संसद पर बोले स्वामी नरसिंहानंद गिरि, बयान को दिया जा रहा तूल, मेरी हत्या की रची जा रही साजिश

बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत सरकार से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को लटकाए जाने से नाराज चल रहे थे. इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. सूत्रों की मानें तो हरक सिंह रावत कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में हरीश रावत से बातचीत के बाद हरक सिंह रावत ने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में वह आज हरिद्वार के नारसन में कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. गौरतलब है कि बीते दिन हरीश रावत और हरक सिंह रावत दोनों दिल्ली में मौजूद थे. वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के मौखिक इस्तीफे से भाजपा में तूफान खड़ा हो गया है. हालांकि हरक सिंह रावत ने लिखित तौर पर कोई इस्तीफा नहीं दिया है.

पढ़ें-दिल्ली दरबार से खाली हाथ लौटे हरीश रावत, कांग्रेस हाईकमान ने थमाया झुनझुना !

बता दें कि हरक सिंह रावत उत्तराखंड के बड़े नेता हैं, जिन्होंने 2016 में कांग्रेस आलाकमान से बगावत कर दी थी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. गौरतलब हो कि बीते कुछ महीनों से हरक सिंह रावत के बागी तेवर देखने को मिल रहे थे. इसी वजह से उन्हें दिल्ली भी तलब किया गया था. हालांकि, कुछ दिनों पहले मामला शांत हो गया था.

Last Updated : Dec 25, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details