ग्वालियर : शहर में 300 करोड़ की लागत से बनने वाली स्मार्ट रोड पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को हिंदू महासभा ने स्मार्ट रोड के 11 स्थानों पर वीर सावरकर मार्ग के नाम से पट्टिकाएं लगा दीं. वहीं मराठा समाज भी मैदान में आ गया है. मराठा समाज महादजी सिंधिया के नाम से इस रोड का नाम चाहता है. उसका कहना है कि महाबली सिंधिया ने ही ग्वालियर बसाया है. इस रोड का यह चौथा नाम है जो चर्चाओं में है. इससे पहले थीम रोड, फिर राजपथ रोड उसके बाद वीर सावरकर और अब महादजी सिंधिया.
पहले पोती कालिख अब नामकरण!
300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ग्वालियर की स्मार्ट रोड के साइन बोर्ड पर पहले तो हिंदू महासभा ने कालिख पोती और आज उस रोड के 11 स्थानों पर वीर सावरकर के नाम से पट्टिकाएं भी लगा दीं. हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ता यह पट्टिकाएं लगाने के लिए पहुंचे थे, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बता दें कि एक दिन पहले ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा था कि जो भी नियमों को तोड़ा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा.