अहमदाबाद : केंद्रीय मंत्री अमित शाह (central minister amit shah) ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार (bhupendra patel govt) के एक साल पूरा करने पर मंगलवार को बधाई दी. अमित शाह कहा कि भूपेंद्र पटेल की सरकार ने इस एक साल में उनकी क्षमताओं पर सवाल उठाने वालों को अपने काम के जरिए जवाब दिया है. गुजरात सरकार की ओर से महात्मा मंदिर में 'विकास के प्रति आस्था' नारे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये शामिल हुए.
इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन में स्पष्ट संकेत दिया है कि गुजरात विधानसभा का आगामी चुनाव मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सितंबर के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी. उन्होंने राज्य चुनाव आयोग ने 10 से 12 अक्टूबर के बीच अंतिम मतदाता सूची की घोषणा करने की तैयारी के संकेत भी दिए हैं. यदि चुनाव की घोषणा जल्दी हो जाती है, तो चुनाव की घोषणा के बाद भी मतदाता सूची प्रकाशित की जा सकती है. जहां तक चुनाव नियमों का सवाल है तो प्रत्याशियों के नामांकन से सात दिन पहले मतदाता सूची पर रोक लगा दी जाती है. वहीं, मतदाता सूची को अंतिम मतदाता सूची माना जाता है.