दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : वोटों की गिनती जारी, भाजपा जीत की ओर अग्रसर, कांग्रेस कर रही संघर्ष - gujarat local body election

counting
counting

By

Published : Mar 2, 2021, 9:02 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 1:59 PM IST

13:57 March 02

गुजरात चुनाव: AIMIM ने मोडासा नगरपालिका अरावली में खाता खोला

गुजरात चुनाव: AIMIM ने मोडासा नगरपालिका अरावली में खाता खोला

13:12 March 02

जीत का जश्न मना रही बीजेपी

वीडियो

गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है. नेता, कार्यकर्ता जीत की जश्न में डूब चुके हैं.

12:49 March 02

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव

11

गुजरात में अब तक हुए वोटों की गिनती में 231 तालुका पंचायतों में से, भाजपा 73 सीटों पर आगे चल रही है. 11 सीटों पर कांग्रेस और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है.  

वहीं 31 जिला पंचायतों में, भाजपा 28 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 81 नगरपालिका सीटों पर भाजपा 60 सीटों पर आगे चल रही है. 6 सीटों पर कांग्रेस और अन्य 1 सीटों पर आगे चल रही है.  

11:40 March 02

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.  खबर के अनुसार भाजपा ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस कर रही संघर्ष.

08:55 March 02

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव

वोटों की गिनती शुरू

अहमदाबाद : गुजरात में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती शरू हो गई है.

चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था.

राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के अंतिम आंकड़े सोमवार को जारी किए.

रविवार को चुनाव के दौरान तीन लोगों द्वारा ईवीएम तोड़ देने के कारण दाहोद जिले के झालोद तालुका के गोदिया के एक मतदान केंद्र पर आज फिर से वोट डाले गए.

पढ़ें :-निगम उपचुनाव: जीत का काउंटडाउन शुरू, इन 5 जगहों पर होगी वोटों की गिनती

अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े.

Last Updated : Mar 2, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details