अहमदाबाद :गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'किसान, बेरोज़गार युवाओं, महिलाओं, व्यापारी के लिए सालों तक आवाज़ उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा.'
इसुदान गढ़वी कौन हैं : 10 जनवरी 1982 को गुजरात के पिपलिया में जन्मे इसुदान गढ़वी पेशे से एक पत्रकार भी हैं. इसुदान गढ़वी के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने 14 जून 2021 को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. उन्हें गुजरात में आप के ज़मीनी नेता के तौर पर पहचान मिली हुई है. वह फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव होने के साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
इससे पहले पार्टी शनिवार को जारी की गई 15वीं सूची के साथ 'आप' 182 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 176 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. नई सूची में 'आप' ने महेंद्र परमार और महेंद्र पाटिल को टिकट दिया है जो क्रमश: सिद्धपुर और उधना सीटों से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने खेड़ा जिले के मातर निर्वाचन क्षेत्र में महिपतसिंह चौहान की जगह लालजी परमार को टिकट दिया है. दो दिन पहले मातर के भाजपा विधायक केसरीसिंह सोलंकी सत्ताधारी पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने से इनकार करने के बाद 'आप' में शामिल हो गए थे. इस बीच, 'आप' ने भावनगर से कोली समुदाय के नेता राजू सोलंकी को अपना राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया है.