दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला, विरोध में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर अज्ञात लोगों ने कथित रूप से हमला किया. इसके बाद विधायक के समर्थकों का जनसैलाब उमड़ा. जिला पंचायत प्रमुख और उसके कथित गुंडों के पकड़े जाने तक विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी.

By

Published : Oct 9, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 7:32 AM IST

Gujarat Congress MLA Anant Patel attacked supporters gathered in protest
गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला, विरोध में उमड़ा समर्थकों का हुजूम

नवसारी: कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल को शनिवार को नवसारी जिले में अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पीटा. हमले में विधायक के सिर में चोट आयी. इस घटना के बाद विधायक के समर्थन में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई. बाद में भीड़ उग्र हो गयी और तोड़फोड़ किया.

इस बीच अनंत पटेल ने कहा कि जिसने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में आवाज उठाई. उसे पीटा जाता है और जेल भेज दिया जाता है. आदिवासी नेता ने आरोप लगाया है कि नवसारी के खेरगाम में सभा के लिए पहुंचने पर जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की और मारपीट की.

समर्थकों का हुजूम

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जिला पंचायत प्रमुख और गुंडों ने उन पर जातिवादी गालियां दीं और कहा, 'आप एक आदिवासी होने के नाते एक नेता बन रहे हैं. एक आदिवासी को यहां चलने नहीं देंगे.' आदिवासी नेता की पिटाई के बाद शनिवार रात कांग्रेस विधायक के समर्थन में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई.

प्रदर्शनकारियों ने जिला पंचायत प्रमुख और उनके गुंडों के पकड़े जाने तक 14 जिलों को जाम करने का संकल्प लिया है. पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा, 'जिला पंचायत के प्रमुख और उनके गुंडों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और जब मैं एक बैठक के लिए खेरगाम, नवसारी पहुंच रहा था तो मुझे पीटा. उन्होंने कहा, आप आदिवासी होने के नाते नेता बन रहे हैं, हम जीत गए' मैं तुम्हें नहीं बख्शूंगा, यहां किसी आदिवासी को चलने नहीं दूंगा.'

उन्होंने कहा, 'जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों के पकड़े जाने तक हम यहां विरोध प्रदर्शन करेंगे. आदिवासी तब तक 14 जिलों के राजमार्ग बंद कर देंगे. जो भी भाजपा सरकार के शासन में आवाज उठाता है उसे पीटा जाता है और जेल भेज दिया जाता है.' नवसारी के पुलिस उपाधीक्षक ने कहा,' चार-पांच लोगों ने शनिवार को अनंत पटेल पर हमला किया, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

ये भी पढ़ें-गुजरात में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टरों को AAP कार्यकर्ताओं ने फाड़ा

उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन दिनों के भीतर, दोषियों को पकड़ लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस तैनात है, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. नियमों के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गयी है.' शनिवार की रात प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की.

Last Updated : Oct 9, 2022, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details