अहमदाबाद : आसन्न लोकसभा चुनाव के बीच गुजरात में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के विधायक चिराग पटेल ने नेतृत्व के कामकाज की शैली से निराशा जताते हुए मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
पार्टी की प्रदेश इकाई में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए पटेल ने कहा कि पार्टी को 'केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सीधे दिल्ली से ऐसे चलाया जा रहा है जैसे कि वे एयर कंडीशंड बंगलों में बैठकर कोई रियासत चला रहे हैं.' उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस में कई अन्य विधायक भी नाखुश हैं.
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि आणंद जिले में खंभात सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पहली बार के विधायक पटेल ने आज सुबह गांधीनगर में विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा.
चौधरी ने बाद में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने पटेल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या कम होकर 16 रह गई है.
पटेल ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में खंभात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक महेश रावल को करीब 3,700 मतों के अंतर से हराया था. भाजपा ने 156 सीटें जीतने के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखी थी.