दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 साल से फरार दाऊद का सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी जमशेदपुर से गिरफ्तार - दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद कुट्टी

गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है. कुट्टी 24 साल से फरार था. कुट्टी को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है.

जमशेदपुर से अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया
जमशेदपुर से अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया

By

Published : Dec 27, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 8:13 PM IST

रांची/अहमदाबाद : गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते को बड़ी कामयाबी मिली है. एटीएस ने झारखंड के जमशेदपुर के के मानगो से अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस बम विस्फोटों के सिलसिले में की गई है.

1999 में आर्म्स डील के मामले में गुजरात पुलिस को इसकी तलाश थी. उस मामले में चार अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन अब्दुल मजीद अपना नाम और पहचान बदल कर भागा फिर रहा था. इसकी गिरफ्तारी 25 दिसंबर की रात हुई है.

जानकारी देते संवाददाता जितेंद्र

अब्दुल मजीद कुट्टी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद, उसके भाई अनीश, छोटा शकील, अबू सलेम, टाइगर मेमन, मोहम्मद डोसा का करीबी बताया जाता है.

एटीएस को इसकी तलाश 1996 में भेजे गए विस्फोटकों के मामले में थी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने 1996 में पाकिस्तान से गुजरात में विस्फोटक की तस्करी की. मेहसाणा पुलिस ने 4 किलो आरडीएक्स, 10 डेटोनेटर, पाकिस्तान निर्मित स्वचालित पिस्तौल और 2.50 करोड़ रुपये के 10 चीन निर्मित विस्फोटक जब्त किए थे. उस समय बम ब्लास्ट कराने के लिए विस्फोटक पाकिस्तानी एजेंसी के इशारे पर दाऊद इब्राहिम ने भेजे थे. इसी मामले में अब्दुल माजिद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

मलेशिया भाग गया था मजीद
मेहसाणा में विस्फोटक जब्त किए जाने के बाद 1996 में कुट्टी बैंकाक और वहां से मलेशिया भाग गया था. साल 2019 में झारखंड के जमशेदपुर आए कुट्टी ने अपना नाम बदलकर ​​मोहम्मद कमाल रख लिया था. इसके बाद 24 सालों से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. अब्दुल मजीद कुट्टी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद, उसके भाई अनीश, छोटा शकील, अबू सलेम, टाइगर मेमन, मोहम्मद डोसा का करीबी बताया जाता है.

पहचान बदलकर झारखंड में रह रहा था मजीद कुट्टी
जानकारी के अनुसार, अब्दुल मजीद कुट्टी पहचान बदलकर कई साल से झारखंड में रह रहा था. इसकी भनक गुजरात एटीएस टीम को लग गई. जिसके बाद एटीएस उसे जमशेदपुर से धर दबोचा. दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Last Updated : Dec 27, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details