सूरत (गुजरात): गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ताबड़-तोड़ रैलियां कर रहे हैं. रविवार को भी पीएम नरेन्द्र मोदी ने नेत्रंग और खेड़ा में जनसभाओं को संबोधित किया, इसके बाद वह सूरत में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की इस जनसभा का आयोजन भरुच जिल्ले के चंद्रवाण, नेत्रंग डेडीयापाडा रोड पर किया गया था.
नेत्रंग में दो बच्चों से मिले पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने आज नेत्रंग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं, कि आप हमारे सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए इतनी बड़ी संख्या में आज मैदान में उतरे हैं. हर जगह एक ही बात सुनाई दी, संकल्प पत्र इतना स्पष्ट, इतना व्यापक है कि अब बीजेपी की सीटें पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएंगी. आप ही के बीच पले-बढ़े मोदी ने दिल्ली जाकर तय किया, अब डॉक्टर बनना है, तो मातृभाषा में पढ़िए, इंजीनियर बनना है तो मातृभाषा में पढ़कर डॉक्टर बनिए और अपनी भाषा में पढ़कर एक इंजीनियर और हमने वह शुरू किया है.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि तीन साल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया है. हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आप देश हैं. इसी मोदी ने तय किया कि मेरे गरीब आदिवासियों को टीका लगे ओर पूरे देश में अभियान चलाया. 2G, 4G से होते हुए 5G में पहुंचे हैं हम, 4G का मतलब साइकिल और 5G का मतलब हवाई जहाज है. नरेंद्र, भूपेंद्र की यह सरकार आपकी सेवा में है. अगर एक आदिवासी बेटी देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान है, तो मेरे आदिवासियों के कल्याण के सारे रास्ते खुल जाते हैं. आपका आशीर्वाद मुझे नई ताकत देगा.'
दो अनाथ भाइयों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं दूसरी ओर गुजरात के खेड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'गुजरात लंबे समय से आतंकवाद का निशाना रहा है. गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए. तब कांग्रेस केंद्र में थी, हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया. देश में चरम पर था आतंकवाद. 2014 में आपके एक वोट ने देश में आतंकवाद को खत्म करने में बहुत अंतर पैदा किया है.'
आगे उन्होंने कहा कि 'देश के शहरों की तो बात ही छोड़िए, आतंकवादियों को हमारी सीमाओं पर हमला करने से पहले भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है. लेकिन कांग्रेस हमारी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है. 25 साल तक के राज्य के युवाओं ने कभी नहीं देखा कि कर्फ्यू कैसा होता है. मुझे उन्हें बम विस्फोटों से बचाना है, केवल भाजपा की डबल इंजन सरकार ही ऐसा कर सकती है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यह चुनाव दुनिया के अमीर देशों की तुलना में गुजरात को किसी भी मामले में पीछे नहीं बनाने के लिए है. आपके आशीर्वाद से मैं बड़ा हुआ, इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है, आप मेरे शिक्षक हैं, आप मेरे संस्कारदाता हैं. मैंने गरीबी देखी है, जिसके कारण हमारी सरकार ने 10 प्रतिशत आम वर्ग के लिए आरक्षित किया है. करोड़ों रुपये जो भ्रष्टाचार में गए, हमने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया, सीधे पैसा पहुंचाया. एक ऐसे प्रधानमंत्री थे, वो दिल्ली से 1 रुपया भेजो तो 15 पैसे मिलता था. अब वो प्रधानमंत्री है जो 1 रुपये भेजता है, तो पुरा मिलता है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप भयानक था. मोदी ने कहा, 'पूरी दुनिया ने इस भयानक महामारी का सामना किया. अगर हमारे घर पर कोई बीमार हो जाता है, तो हमें इससे (वित्तीय प्रभाव से) बाहर आने में चार से पांच साल लगते हैं. हमने इतने बड़े देश में महामारी का सामना किया. लेकिन, जिस तरह से हम बाहर आए उससे पूरी दुनिया हैरान है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि यह कैसे हुआ.'
पढ़ें:All women Ima Keithal market Manipur : एशिया के सबसे बड़े ऑल वुमन इमा कैथल मार्केट में पहुंचे विदेश मंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कारखाने बंद हो गए, लोगों को अपने गांव वापस जाना पड़ा. ऐसी परिस्थितियों में, हमारी पहली चिंता थी कि गरीबों के लिए पर्याप्त भोजन हो, किसी गरीब का बच्चा भोजन किए बिना न सोए. इसलिए हम पिछले तीन साल से 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन प्रदान कर रहे हैं.' मोदी ने कहा, 'दूसरी बात, महामारी से लड़ने के लिए, टीकाकरण महत्वपूर्ण था. अब भी, कई देश अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम कोरोना-रोधी टीकों की 200 करोड़ से अधिक खुराक दे चुके हैं. दो खुराक के बाद, हमने एक बूस्टर खुराक भी मुफ्त प्रदान की है.'