वडगाम: गुजरात विधानसभा चुनाव की वडगाम विधानसभा सीट एक अहम सीट है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी के माथे पर विजय तिलक लगा है. उन्होंने इस विधानसभा सीट से कुल 94,765 वोट हालिस किए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनीभाई जेठाभाई वाघेला को 89,837 वोट मिले हैं. जिग्नेश मेवाणी ने मनीभाई जेठाभाई वाघेला को कुल 4,928 वोटों के अंतर से हराया है.
Gujarat Assembly Election 2022: वडगाम सीट पर चमका पंजा, कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी - कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी
गुजरात विधानसभा चुनाव की वडगाम विधानसभा सीट एक अहम सीट है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी ने जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीभाई जेठाभाई वाघेला के साथ कांटे की टक्कर के बाद मेवाणी ने इस सीट पर कब्जा किया.
कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी विजयी
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दलपतभाई दहियाभाई भाटिया की बात करें तो उन्हें इस सीट से सिर्फ 4,493 वोट ही मिले हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी सुंधिया कल्पेशकुमार रमेशभाई को सिर्फ 2,234 वोट मिले हैं.